जब बंदर ने कर दिया पूरे देश में ब्लैकआउट
घंटो रही बिजली गुल
बिजली उत्पादन कंपनी केनजेन ने अपने बयान में बताया कि मंगलवार को एक बंदर गिटारू हाइड्रो पॉवर स्टेशन की छत पर चढ़ गया और वहां से ट्रांसफार्मर पर जा गिरा। उसके गिरने से बिजलीघर से 180 मेगावॉट बिजली की सप्लाई रूक गई जिससे पूरे देश में अंधेरा छा गया। कंपनी ने बताया की इस घटना कि वजह से इंजीनियरों को बिजली सप्लाई ठीक करने में करीब चार घंटे का वक्त लग गया।
मांगी माफी
इस घटना के लिए कंपनी ने माफी मांगी है। उसका कहना है कि इसका सुरक्षा से कोई लेना देना नहीं है क्योंकि उसके सभी प्लांट तारों के बाड़ो से घिरे हुए हैं। वहीं बंदर सुरक्षित है और उसको वन्यजीव की देखरेख में भेज दिया गया है। बता दें कि गिटारू केन्या का सबसे बड़ा हाइड्रो पॉवर स्टेशन है जो देश के बिजली उपभोग के कम से कम पांचवें हिस्से का उत्पादन करता है। इस प्लांट की बिजली उत्पादन की अधिकतम क्षमता 225 मेगावॉट है।