शोधकर्ताओं की माने तो पैसों की चिंता और सोशल मीडिया के कारण ब्रिटेन के लोग पहले से कम सेक्स कर रहे हैं.


करीब 15,000 ब्रितानी लोगों पर किए गए इस शोध के अनुसार 16-44 आयु वर्ग के ब्रितानी हर महीने पांच बार से कम बार शारीरिक संबंध बनाते हैं.जबकि पिछले दो सर्वेक्षणों के नतीजों के मुताबिक लोग एक महीने में छह बार से ज़्यादा सेक्स किया करते थे.नैशनल सर्वे ऑफ़ सेक्शुअल ऐटीट्यूड्स ऐंड लाइफ़स्टाइल्स ने वर्ष 1990-91 और वर्ष 1999-2001 में ऐसे ही दो सर्वेक्षण कराए थे.अध्ययन करने वालों का कहना है कि आधुनिक जीवन शैली का असर लोगों की शारीरिक संबंध बनाने की इच्छा पर हो रहा है.सेक्स के आड़े तकनीकयूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ़ लंदन की डॉ. कैथ मर्सर का कहना है, "लोग अपने काम को लेकर चिंतित हैं, पैसे को लेकर परेशान हैं, वे सेक्स करने के मूड में नहीं हैं."
मर्सर कहती हैं, "लोगों के पास स्मार्टफ़ोन और टैबलेट हैं और वो उन्हे बेडरूम में भी ले जाते हैं, ट्विटर, फ़ेसबुक करते हैं और ईमेल का जवाब देते हैं.""लोग अपने काम को लेकर चिंतित हैं, पैसे को लेकर परेशान हैं, वे सेक्स करने के मूड में नहीं हैं. लोगों के पास स्मार्टफ़ोन और टैबलेट हैं और वो उन्हे बेडरूम में भी ले जाते हैं, ट्विटर, फ़ेसबुक करते हैं और ईमेल का जवाब देते हैं."-डॉक्टर कैथ मर्सर


मर्सर ये भी बताती हैं कि सर्वेक्षण के मुताबिक़ 16 से 44 के आयुवर्ग में लोग संभवत: सेक्स की जगह ऑनलाइन पॉर्न देख रहे हैं.सर्वेक्षण के अनुसार साल 2010 से 2012 के बीच पुरुषों ने 4.9 बार और महिलाओं ने 4.8 बार सेक्स किया.किशोर और बुज़ुर्गहर 10 साल पर कराए जाने वाले इस सर्वेक्षण के ताज़ा आंकड़े बताते हैं कि 16 साल से कम उम्र के बच्चों में सेक्स की प्रवृत्ति बढ़ी है.पिछले सर्वेक्षण में यह 29 फ़ीसदी था जो बढ़कर 31 प्रतिशत हो गया है.सर्वेक्षण में वरिष्ठ नागरिकों से भी उनकी ज़िंदगी में सेक्स की स्थिति पर बात की गई जिससे पता चला कि 65 से 74 साल के नागरिकों में से 42 फ़ीसदी महिलाओं और 60 फ़ीसदी पुरूषों ने सेक्स किया था.हालांकि वे सबसे कम शारीरिक संबंध बनाने वालों में हैं जिनमें पुरूषों ने महीने में केवल 2.3 बार और महिलाओं ने 1.4 बार सेक्स किया.सेक्स प्रवृत्तियांपुरुषों में 25 से 34 साल के वर्ग में सेक्स की आवृत्ति सबसे ज़्यादा है, एक महीने में 5.4 बार जबकि महिलाओं में यह 16 से 24 साल वाले आयुवर्ग सबसे ज़्यादा है.

44 साल तक की महिलाओं का कहना है कि उनकी ज़िंदगी में 7 से ज़्यादा साथी रहे हैं जबकि पुरूषों में यह संख्या 11 पार कर गई.सर्वेक्षण में यह भी पूछा गया कि क्या लोगों ने सेक्स के लिए पैसे दिए. इसके जवाब में महिलाओं की संख्या तो न के बराबर रही लेकिन पुरूषों में 3.6 फ़ीसदी ने स्वीकार किया कि उन्होंने सेक्स के लिए पैसे दिए.जहां तक जबरन सेक्स का सवाल है तो सर्वेक्षण यह भी बताता है कि हर 10 में से 1 महिला और 70 में से एक पुरूष ने माना कि उसने जबरन सेक्स का अनुभव है.इस सर्वेक्षण की विस्तृत रिपोर्टविज्ञान जर्नल लैंसेटमें छपी है.

Posted By: Subhesh Sharma