Mohammad Azharuddin Birthday: वैलेंटाइन वीक में जन्में अजहर रहे हैं काफी रोमांटिक, देखें पार्टनर के साथ इनकी पुरानी तस्वीरें
कानपुर। Mohammad Azharuddin Birthday 8 फरवरी 1963 को हैदराबाद में जन्में मोहम्मद अजहरुद्दीन भारत के बेहतरीन क्रिकेटरों में गिने जाते हैं। अजहर ने न सिर्फ अपनी बल्लेबाजी बल्कि कप्तानी से भी फैंस का दिल जीता। दिल जीतने की बात करें तो अजहर की पर्सनल जिंदगी भी कम रोमांटिक नहीं रही। संगीता बिजलानी के साथ अजहर के अफेयर तो काफी सुर्खियों में रहे। हालांकि बाद में दोनों ने शादी कर ली मगर यह रिश्ता ज्यादा दिनों तक नहीं टिक पाया। बाद में अजहर और संगीता का तलाक हो गया मगर इनकी लव स्टोरी काफी रोमांटिक रही है।
एक इंटरव्यू में अजहर ने खुलासा किया था कि उनकी संगीता से मुलाकात एक एड शूट के दौरान हुई थी। उस वक्त संगीता उभरती हुई एक्ट्रेस थी और अजहर क्रिकेट मैदान में जीत के झंडे गाड़ रहे थे। अजहर की मानें तो संगीता को पहली नजर में देखते ही उन्हें प्यार हो गया था। तब अजहरुद्दीन ने सोच लिया था कि वह संगीता से शादी जरूर करेंगे। बाद में पहली पत्नी को तलाक देकर अजहर ने संगीता को अपना जीवनसाथी चुना। हालांकि संगीता के साथ भी उनका साथ लंबे वक्त तक नहीं रह पाया। बताते हैं 2010 में दोनों ने तलाक ले लिया था।
दाएं हाथ के बल्लेबाज मो अजहरुद्दीन का वनडे रिकाॅर्ड भी काफी शानदार रहा है। क्रिकइन्फो पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक अजहर ने भारत के लिए 334 वनडे खेले जिसमें उन्होंने 36.92 की एवरेज से 9378 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से सात शतक और 58 अर्धशतक निकले। वनडे में अजहर का हाईएस्ट स्कोर 153 रन है। अजहर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में 12 विकेट भी दर्ज हैं। वह भले ही एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे मगर वनडे क्रिकेट में अजहर ने 12 शिकार किए हैं।
अजहर जितने चहेते क्रिकेटर थे उतने ही बदनाम। साल 2000 में अजहर पर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा और उन पर लाइफ बैन लगा दिया गया।हालांकि 2012 में आंध्र प्रदेश ने उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया और बैन हटा दिया। तब तक अजहर की उम्र 49 साल हो चुकी थी। अजहरुद्दीन के जीवन पर एक फिल्म भी बनी है। 'अजहर' नाम की इस फिल्म में इमरान हाशमी मुख्य किरदार थे। इमरान ने अजहरुद्दीन का रोल निभाया था वहीं संगीता बिजलानी के रोल में नरगिस फाकरी थीं।