बेशक प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी टाइम मैग्जीन की एन्युअल पर्सन ऑफ द ईयर टाइटिल के लिए सलेक्ट की गई आठ पर्सनैलिटीज में जगह नहीं बना सके लेकिन मैग्जीन के ऑन लाइन पोल में रीडर्स ने उन्हें अपना विनर सलेक्ट किया है.


इंडियन प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी को पोल में करीब 50 लाख वोटों में से 16 परसेंट से ज्यादा वोट मिले और वह टाइम मैग्जीन के 'पर्सन ऑफ द ईयर' टाइटिल के लिए इस साल हुए रीडर्स पोल के विनर बन गए.  हालाकि नरेंद्र मोदी टाइम के ‘पर्सन आफ द इयर’ की फाइनल एट सलेक्टेड लिस्ट से बाहर हो गए हैं. इस तरह ऑनलाइन वोटिंग में अपना परचम फहराने वाले मोदी अमेरिकी मैग्जीन के एडिटर्स की च्वाइस नहीं बन पाए.  


टाइम के एडिटर्स ने वर्ल्ड के फिफ्टी मोस्ट पाप्युलर लीडर्स और कंपनियों के सीईओ में से फर्स्ट एट सेलिब्रिटीज को सलेक्ट कर के उनके नामों की मंडे को अनाउंसमेंट कर दी. फाइनल लिस्ट में जगह बनाने वाली सेलिब्रिटीज में चीनी कंपनी अलीबाबा समूह के हैड जैक मा, इबोला के डाक्टर और नर्सें, रूस के प्रेसिडेंट ब्लादिमीर पुतिन, एप्पल के सीईओ टिम कुक, र्फग्युसन के प्रोटेस्टर, पॉप सिंगर टेलर स्विफ्ट, नेशनल फुटबाल लीग के कमिश्नर रॉजर स्टोक गुडेल और इराकी-कुर्दिश एरिया पर 2005 से प्लेस्ड कुर्दिश लीडर मसूद बारजानी शामिल हैं. अब टाइम मैग्जीन के एडिटर इन एट पर्सनेलिटीज में से किसी एक को पर्सन ऑफ द इयर सलेक्ट करेंगे और उसके नाम का अनाउंसमेंट दस दिसंबर को होगा.

मोदी टाइम की ऑनलाइन वोटिंग में लगातार फर्स्ट प्लेस पर रहे हैं. इस ऑनलाइन वोटिंग में अमेरिका मैग्जीन ने रीडर्स से पूछा था कि उनके हिसाब से 'पर्सन ऑफ द इयर' टाइटल किसे जीतना चाहिए. टाइम मैग्जीन 1927 से न्यूज में सबसे इफेक्टिव पर्सनेलिटी को 'पर्सन ऑफ द इयर' चुनती रही है. ये इफेक्ट पॉजिटिव और निगेटिव दोनों ही साइड में हो सकता है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Molly Seth