सूरत में आज से शुरू नीलामी समारोह में मोदी के सूट समेत 455 तोहफे होंगे नीलाम
सूट की कीमत दस लाख रुपये
गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के साथ 25 जनवरी को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में हुई विशेष मुलाकात में इस सूट को मोदी ने पहना था. उस दौरान इस सूट की कीमत को लेकर विपक्ष ने मोदी पर खूब निशाना साधा था. कुछ रिपोर्टो में दावा किया गया कि सूट की कीमत दस लाख रुपये है. हालांकि बाद में कुछ लोगों ने इस पर की गई गलत टिप्पणी पर खेद जताया था. इस धारीदार सूट में पूरे कपड़े पर अंग्रेजी में नरेंद्र दामोदरदास मोदी लिखा हुआ है. सूरत के नगर महापालिका आयुक्त मिलिंद तोरवाने ने बताया कि सूरत में तीन दिवसीय नीलामी कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी को तोहफे में मिले सभी उपहारों को नीलाम किया जाएगा.
तोहफों की हर साल नीलामी कराते
ऐसे में इसमें मोदी के नाम का नामधारी विशिष्ट सूट भी शामिल है. प्रधानमंत्री को मिले ये सभी उपहार देश की संपत्ति है. इसलिए इससे अर्जित संपत्तिको स्वच्छ भारत अभियान के अमल पर खर्च किया जाना एक उचित फैसला है. यह तीन दिवसीय नीलामी सूरत के सिटी लाइट रोड पर स्थित एसएमसी के साइंस कनवेंशन सेंटर में आज से शुरू होगी. नीलामी के लिए अब कोई बोली निर्धारित नहीं की गई है. बताते चलें कि नरेंद्र मोदी गुजरात के मुख्यमंत्री रहते हुए भी उन्हें मिले तोहफों की हर साल नीलामी कराते थे. फिर नीलामी से जुटाई गई रकम को हर साल कन्या कल्याणी योजना के लिए दान कर दिया जाता था. ताकि इससे बच्चों को निर्बाध शिक्षा मिल सके और उनका जीवन उज्जवल हो सके.