उत्तर प्रदेश की औद्योगिक राजधानी कानपुर में जनसभा को संबोधित करने आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रदेश की जनता को लुभाने वाले एलान किये। इस रैली को चूंकि भाजपा का उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों उदघोष भी कहा जा रहा है ऐसे में प्रधानमंत्री का हर शब्द भाजपा के लिए संघर्ष की जमीन तय करने वाला साबित हो सकता है। आइये देखें मोदी के क्या थे खास एलान।
By: Molly Seth
Updated Date: Mon, 19 Dec 2016 05:24 PM (IST)
हमारा एजेंडा है काला धन बंद हो, उनका एजेंडा है संसद बंद हो।
सरकार बेईमानों को ठिकाने लगाने में लगी है।
देश को ईमानदारी के रास्ते पर आगे बढ़ना है।
कानपुर रैली : पीएम मोदी देश के हर ईमानदार नागरिक को देंगे ईनामलोकसभा और विधानसभा चुनावों को एक साथ कराने की व्यवस्था की जाए।
अब छोटी नोट भी पूछी जाती है और छोटे लोग भी पूछे जाते हैं।
मोदी के गृहराज्य में हुआ पहला कैशलेस निकाहइतिहास देखेगा सवा सौ करोड़ का देश कैसे ईमानदारी के लिए लाइन में खड़ा हो गया था।
देश के गरीबों के साथ खिलवाड़ करने वालों का हिसाब चुकता कर रहा हूं।
एक लाख बच्चे पीएम मोदी को लिख रहे लेटर
ईमानदारों के कारण ये सरकार है। Interesting News
inextlive from
Interesting News Desk
Posted By: Molly Seth