मोदी सरकार लोगों को बचाने में नाकाम रही : राहुल गांधी
नई दिल्ली (आईएएनएस)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी कोरोना वायरस संकट को लेकर लगातार केंद्र सरकार को घेर रहे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बुधवार को कहा कि मोदी सरकार जनता को राहत देने में विफल रही है। उन्होंने हिंदी में ट्वीट किया कि कोई टीका, कोई रोजगार नहीं, जनता कोरोना से पीड़ित है और मोदी सरकार बिल्कुल विफल रही है। राहुल गांधी ने सरकार पर हमला करते हुए कहा मंगलवार को कहा था कि लॉकडाउन एकमात्र विकल्प है जिसे आनंद शर्मा ने समर्थन दिया था। राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं सिर्फ यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि भारत सरकार की रणनीति के पूर्ण अभाव के कारण अब कोरोना वायरस के प्रसार के रोकने के लिए लाॅकडाउन एकमात्र विकल्प है।केंद्र की निष्क्रियता निर्दोष लोगों को मार रही
राहुल गांधी ने यह भी कहा था कि सरकार ने कोरोना वायरस को इस चरण तक पहुंचने में मदद की, जहां इसे रोकने का अब कोई अन्य तरीका नहीं है। भारत के खिलाफ अपराध किया गया है। केंद्र की निष्क्रियता निर्दोष लोगों को मार रही है। कोरोना वायरस के मामले भारत में तेजी से बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने बुधवार सुबह कहा कि पिछले 24 घंटों में देश में 3,82,315 नए कोरोना वायरस मामले दर्ज होने से कुल संक्रमितों की संख्या 2,06,65,148 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देश में 3,780 लोग इस बीमारी के शिकार हो गए हैं। इस तरह से देश में मृतकों की संख्या बढ़कर 2,26,188 हो गई है।