गांव देहात में मोबाइल पर बात करते समय बेहतर नेटवर्क के लिए छत से लेकर टीले पर चढ़े लोगों को तो शायद आपने देखा होगा लेकिन राजस्‍थान के एक गांव में तो कमाल ही हो गया। यहां पहुंचे देश के एक केंद्रीय मंत्री को भी मोबाइल पर बात करने के लिए सीढ़ी लगाकर पेड़ पर चढ़ना पड़ा तब जाकर वो अधिकारियों से काम करवा पाए।

हुआ यूं कि केंद्र सरकार के वित्त राज्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल राजस्थान में अपने संसदीय क्षेत्र में जनता की समस्याएं सुनने पहुंचे थे। बीकानेर के ढोलिया गांव पहुंचे मंत्री जी से ग्रामीणों ने गांव के सरकारी अस्पताल को लेकर ढेर सारी शिकायतें कीं। गांव के अस्पताल में डॉक्टर के टाइम ने न बैठने और नर्सिंग स्टाफ की कमी को लेकर शिकायतें सुनने के बाद मंत्री जी ने तुरंत उस समस्या को सुलझाने के लिए जिले के हेल्थ ऑफीसर्स से बात करने की सोची और फोन मिला दिया। पर जनाब नेटवर्क होता तभी तो बात हो पाती।

 

मंत्री जी के काफी प्रयास के बाद भी जब मोबाइल कॉल ठीक से कनेक्ट नहीं हो सकी, तो किसी के आयडिया पर मंत्री जी ने तत्काल एक सीढी़ मंगवाकर लगाई इंडियन जुगाड़। सीढी़ को पेड़ पर लगा दिया गया और मंत्री जी आखिरकार मोबाइल फोन हाथ में लेकर सीढी चढ़ गए। ऊँचाई पर चढ़ने के बाद जब कुछ नेटवर्क ठीक हुआ तब जाकर मंत्री ने अधिकारियों को हड़काया और गांव के ANM सेंटर पर नर्स और डॉक्टर की व्यवस्था का आदेश दिया। सीढ़ी पर चढ़ने की मंत्री जी की जुगाड़ गांव वालों के काम तो आ गई, लेकिन पेड़ पर चढ़ने वाली मंत्री जी की यह अनोखी मोबाइल कॉल का वीडियो जमकर वायरल हो गया।

 

 


रिक्शेवाले ने इस लड़की को सुसाइड करने से बचा लिया, 8 साल बाद लड़की ने बदल दी उसकी जिंदगी

केंद्रीय मंत्री के इस वीडियो को देखकर लोग तो टि्वटर पर यही पूछ रहे हैं कि कैसा है यह डिजिटल इंडिया?

दुनिया का सबसे बड़ा प्लेन उड़ने को तैयार, आसमान में तैरते हुए करेगा सैटेलाइट लॉन्च

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra