अमेरिका में लोग मोदी से मिलने के लिए पागल, लॉटरी से निकालेगा मिलने वालों का नाम
अमेरिका में मोदी के लिए दीवानापनपीएम मोदी इस महीने के आखिरी वीक में अमेरिका यात्रा पर जाएंगे. लेकिन अमेरिका में मोदी के पब्लिक मीटिंग आयोजित करने वाले आयोजकों की मुश्किलें देखते-देखते बढ़ती जा रहीं हैं. दरअसल अमेरिका में एक बड़ी संख्या में लोग मोदी से मिलना चाहते हैं. ऐसे में आयोजकों को मोदी के समारोह में आने वालों की संख्या को नियंत्रित करना होगा. इसलिए आयोजकों ने लॉटरी सिस्टम का सहारा लेने का सोचा है. इस तरीके से आयोजकों की टीम मोदी से मिलने वालों की संख्या को सीमित कर पाएगी. अब तक मिले 20000 आवेदन
न्यूयॉर्क सिटी के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में आयोजित होने वाले मोदी के स्वागत समारोह के लिए अब तक आयोजकों को 20000 आवेदन मिल चुके हैं. गौरतलब है कि सूदूर स्थित प्रांत अलास्का और हवाई द्वीप समूहों से भी लोगों ने आवेदन किया है. आयोजकों ने इंडियन-अमेरिकन कम्यूनिटी की 407 ऑर्गनाइजेशंस को ऑनलाइन रजिस्टर करने के लिए सोमवार तक का समय दिया था. यह लोग इस समारोह को होस्ट करेंगे. आम लोगों 7 तारीख तक करें रजिस्टर
न्यूयॉर्क सिटी में होने वाली मोदी की पब्लिक मीटिंग में आम लोगों के शामिल होने के लिए आयोजकों ने अपनी वेबसाइट 7 सितंबर तक ओपन रखी है. गौरतलब है कि जिस वैन्यू में मोदी की मीटिंग होनी है वहां सिर्फ 20000 लोगों के बैठने की जगह है. लेकिन आवेदनों की संख्या बढ़ती जा रही है. इसलिए आयोजक लॉटरी के जरिए उन खुशनसीब लोगों की लिस्ट बनाएगी जो मोदी से मिल पाएंगे.
Hindi News from World News Desk