मोदी आवेदन करें तो विचार करेगा अमेरिका वीजा नीति में किसी भी बदलाव से किया इन्कार.


मोदी आएं हमारे पासअपनी वीजा नीति में किसी बदलाव से इन्कार करते हुए अमेरिका ने कहा है कि भाजपा के प्रधानमंत्री उम्मीदवार नरेंद्र मोदी का वीजा आवेदन के लिए स्वागत है. आवेदन के बाद वह समीक्षा का इंतजार कर सकते हैं. विदेश विभाग की उप-प्रवक्ता मैरी हर्फ ने कहा कि लंबे समय से चली आ रही अमेरिका की वीजा नीति में कोई बदलाव नहीं किया जाएगा. मोदी को भी अन्य आवेदनकर्ताओं की तरह समीक्षा का इंतजार करना होगा.मेरी जानकारी में नहीं
जब उनसे पूछा गया कि क्या मोदी ने अमेरिकी वीजा के लिए आवेदन किया है, तो हर्फ ने कहा, वीजा आवेदन गोपनीय होते हैं. कम से कम उसकी जानकारी के बारे में तो किसी को भी नहीं बताया जाता है. मैं आवेदन देख सकती हूं, लेकिन मेरी जानकारी में फिलहाल ऐसा कुछ भी नहीं है.' गौरतलब है कि वर्ष 2005 में मोदी को राजनयिक वीजा देने से अमेरिका ने इन्कार कर दिया था.

Posted By: Subhesh Sharma