मोदी ने रैली में विकास के रोडमैप से ज्यादा क्यों दी 'आप' पर कटाक्ष को तवज्जोह : केजरीवाल
केजरीवाल ने कहां साधा निशाना
शनिवार को पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में उनके बोलों पर अरविंद केजरीवाल ने अपनी चुनावी रैली में उनपर सीधा निशाना साधा. ऐसे में अरविंद केजरीवाल ने शहर के विकास को लेकर रोडमैप बताने जैसे मुद्दों को नहीं छूने को लेकर नरेंद्र मोदी की जमकर आलोचना की. उन्होंने कहा कि जमीनी स्तर पर भाजपा के घटते समर्थन को देखते हुये मोदी के पास 'आप' पर हमला बोलने के अलावा और कोई दूसरा विकल्प शेष नहीं है.
क्यों हैं केजरीवाल निराश
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह इस बात से बहुत ज्यादा निराश हैं कि मोदी ने दिल्ली के विकास और उसके लोगों के कल्याण के बारे में कुछ भी खास नहीं कहा. उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को रैली में बोलते हुये बहुत गौर से सुना है. उससे वह आशान्वित थे कि वह दिल्ली को विकसित करने का अपना रोडमैप जनता के सामने रखेंगे. इसके विपरीत वह इससे निराश हैं कि उन्होंने इससे संबंधित एक भी शब्द नहीं कहा. वहीं दूसरी ओर उन्होंने खुद शहर को आगे ले जाने के लिये अपने घोषणापत्र में करीब 70 बिंदुओं की चर्चा की है.
'आप' को बताया पीठ पर छूरा घोंपने वाला
बताते चलें कि शनिवार को पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर में एक रैली के दौरान नरेंद्र मोदी ने 'आप' पर हमला बोलते हुए उसे पीठ में छुरा घोंपने वाला बताया था. इसके साथ ही उन्होंने दिल्लीवासियों को अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली पार्टी को वोट देने की गलती को फिर से नहीं दोहराने की भी अपील की. वहीं अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली चुनाव प्रचार के लिये करीब 120 सांसदों और कई मंत्रियों को उतारने के लिए बीजेपी की तुलना महाभारत के कौरवों से की और साथ ही कहा, 'मेरे साथ कृष्ण हैं.'