Petrol-Diesel Price Drop: देश में पेट्रोल डीजल की कीमतों में जोरदार वृद्धि को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में 8 रुपये डीजल पर 6 रुपये की कटौती की घोषणा की है। इससे पेट्रोल व डीजल सस्‍ता हो जाएगा।


नयी दिल्ली (पीटीआई)। शनिवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने जनता के दबाव के आगे झुकते हुए पेट्रोल पर उत्पाद शुल्क में आठ रुपये प्रति लीटर और डीजल पर छह रुपये प्रति लीटर की कटौती की घोषणा कर दी है, ताकि अंतरराष्ट्रीय तेल की कीमतों में वृद्धि के चलते देश में ईंधन की कीमतों में और बढ़ोतरी से बचा जा सके।

उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को मिलेगा 200 रुपए सब्सिडी का फायदासरकार ने साथ ही, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को एक साल में 12 सिलेंडरों के लिए 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने का भी ऐलान किया है। इससे रसोई गैस की कीमतें रिकॉर्ड स्तर तक बढ़ने से पैदा होने वाले बोझ को कम करने में लाभार्थियों को मदद मिल सकेगी।

Posted By: Chandramohan Mishra