पीएम नरेंद्र मोदी अमेरिका की पांच दिन की बहुप्रतीक्षित यात्रा पर गुरुवार को रवाना होंगे. बतौर पीएम मोदी का यह पहला अमेरिकी दौरा है. इस दौरान वे कुल 35 कार्यक्रमों में भाग लेंगे. दुनिया के सबसे शक्तिशाली लोकतंत्र से दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र की इस मुलाकात पर सबकी निगाहें लगी हैं. आपको बता दें कि मोदी और ओबामा के बीच 29 और 30 सितंबर को दो बार मुलाकात होगी.

कैसा होगा कार्यक्रम:-
25 सितंबर-अमेरिका के लिए रवाना होंगे पीएम मोदी.
26 सितंबर- न्यूयॉर्क में शहर के मेयर मोदी से मुलाकात करेंगे.
27 सितंबर- सुबह मोदी 9/11 हमले की जगह पर बने स्मारक पर जाएंगे.
27 सितंबर- मोदी संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करेंगे.
28 सितंबर- मोदी न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वॉयर में 20 हजार इंडियन-अमेरिकन को संबोधित करेंगे.
29 सितंबर- मोदी ओबामा की पहली मुलाकात वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस में निजी डिनर पर होगी.
30 सितंबर- दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत होगी.

बिल क्लिंटन से मिलेंगे

इसके अतिरिक्त अपनी यात्रा के दौरान पीएम मोदी पूर्व राष्ट्रपति बिल क्लिंटन और हिलेरी क्लिंटन से भी मिलेंगे. पीएम मोदी तीन राज्यों के गवर्नरों से भी मुलाकात करेंगे. इसके अलावा 29 सितंबर को ब्रेकफास्ट मीटिंग के दौरान मोदी गूगल, पेप्सिको जैसी नामी कंपनियों के 11 सीईओ से भी बात करेंगे. इसके बाद 30 की सुबह मोदी वॉशिंगटन में लिंकन और मार्टिन लूथर किंग के स्मारक पर भी जाएंगे. इसके अलावा गांधी स्टैचू पर भी श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे.

पड़ोसी देशों के राष्ट्राध्यक्ष से करेंगे मुलाकात

मोदी की इस यात्रा के बहुत अच्छे नतीजों की उम्मीद करते हुए भारत ने कहा है कि इस यात्रा से दोनों देशों के बीच विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ावा मिलेगा. न्यूयॉर्क व वाशिंगटन की यात्रा के दौरान मोदी पड़ोसी देश श्रीलंका के राष्ट्रपति महिंद्रा राजपक्षे, नेपाल के प्रधानमंत्री सुशील कोइराला व बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना से द्विपक्षीय मुलाकात करेंगे. बहरहाल, मोदी का पाकिस्तान के पीएम नवाज शरीफ से मुलाकात का कोई कार्यक्रम नहीं है.

Hindi News from India News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari