टाइम मैग्जीन के 'पर्सन ऑफ द इयर' कांटेस्ट में पिछड़ गये नरेंद्र मोदी
ऑनलाइन हो रही वोटिंग
टाइम मैग्जीन की ताजा ऑनलाइन वोटिंग के अनुसार पहले ही दिन से नंबर एक पर अपनी पकड़ मजबूत किए नरेंद्र मोदी 9.8 फीसद वोटिंग के साथ दूसरे स्थान पर आ पहुंचे हैं. वहीं पिछले चार दिनों से ही सूची में दर्ज हुआ फर्ग्यूसन प्रकरण एकाएक 10.8 फीसद वोटिंग के साथ पहले पायदान पर पहुंच गया. हालांकि वोटिंग के पहले दिन से लेकर 26 नवंबर तक नरेंद्र मोदी 11.1 फीसद वोट के साथ पहले नंबर पर थे. उस समय फर्ग्यूसन प्रकरण 8.8 फीसद के साथ दूसरे पायदान पर था. लेकिन उस दिन के बाद इस पोलिंग में तेजी से हालात बदले और रविवार को फर्ग्यूसन प्रकरण पहले पायदान पर आ गया.
जोशुवा तीसरे व मलाला चौथे नंबर पर
हांगकांग के लोकतंत्र समर्थन में जारी प्रदर्शन के अगुवा जोशुआ वांग तीसरे पायदान पर आ गए हैं. नोबेल के शांति पुरस्कार की विजेता मलाला यूसुफजई 5.3 फीसद वोटिंग के साथ चौथे स्थान पर है. रूस के पीएम ब्लादिमीर पुतिन पांचवे स्थान पर हैं. वहीं अमेरिकन प्रेजीडेंट बराक ओबामा सिर्फ 2.4 फीसद वोट के साथ खिसक कर 11वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
10 दिसंबर को आयेगा रिजल्ट
आपको बताते चलें कि यह ऑनलाइन वोटिंग छह दिसंबर तक जारी रहेगी. इसके बाद वोटिंग बंद हो जायेगी और फिर 10 दिसंबर को इसका रिजल्ट एनाउंस किया जायेगा. हालांकि इस दौरान, अमेरिका की फेमस मैग्जीन टाइम के संपादकों का समूह भी पर्सन ऑफ द ईयर का चुनाव करेगा. गौरतलब है कि इसका एनाउंसमेंट भी 10 दिसंबर को ही होगा.