पीएम मोदी ने बांग्लादेश में चुनाव जीतने पर हसीना को दी बधाई, कहा जारी रहेगा समर्थन
ढाका (पीटीआई)। भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अपने बांग्लादेशी समकक्ष शेख हसीना को आम चुनाव में मिलने वाली शानदार जीत के लिए बधाई दी और साथ ही कहा कि देश को विकसित बनाने के लिए भारत आगे भी अपना समर्थन जारी रखेगा। चुनाव आयोग (EC) द्वारा जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार, हसीना के सत्तारूढ़ अवामी लीग के नेतृत्व वाले गठबंधन ने संसद के 300 सीटों में से 267 सीटों पर जीत हासिल की है। बांग्लादेशी पीएम के प्रेस सचिव इहसानुल करीम ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने चुनाव परिणामों के बाद अपने बांग्लादेशी समकक्ष हसीना के साथ टेलीफोन पर बातचीत की। विकास के कारण मिली बड़ी जीत
फोन पर मोदी ने कहा कि बांग्लादेश में हुए तेजी से विकास के कारण हसीना को देश में इतनी बड़ी जीत मिली। प्रेस सचिव ने बताया कि पीएम मोदी ने यह भी आश्वासन दिया कि भारत बांग्लादेश के विकास में हमेशा साथ देता रहेगा। बता दें कि बांग्लादेश में हुए आम चुनाव के दौरान करीब 18 लोगों की मौत हो गई जबकि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बांग्लादेश की विपक्षी सरकार पिछले 12 सालों में सत्ता में नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2014 के आम चुनाव में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी को सिर्फ सात सीटों पर जीत मिली थी, इसके लिए पार्टी ने चुनाव के नतीजों का जमकर विरोध किया था।