MLA अनंत सिंह ने कबूला कि भोला सिंह उनका आदमी था
पटना (ब्यूरो)। पुलिस सूत्रों की मानें तो पूछताछ के दौरान विधायक ने कबूल किया कि वे भोला सिंह को जानते हैं। पहले वह उनका आदमी था, लेकिन बीच में गद्दारी कर गया। उन्होंने उससे संबंध तोड़ लिए थे। हालांकि भोला और मुकेश की हत्या की साजिश से उन्होंने इन्कार किया है। विवेका पहलवान, भोला और पुलिस तीनों मिलकर उन्हें फंसा रहे हैं। अधिकांश सवालों का जबाव उन्होंने 'नहीं ' में दिया
पुलिस द्वारा यह पूछे जाने पर कि वायरल ऑडियो में उन्हीं की आवाज है। इस पर उन्होंने कहा कि उसमें छेड़छाड़ की गई है। वहीं पटना में तेज बारिश के कारण एसएसपी, ग्रामीण एसपी सहित अन्य पुलिस अधिकारी अनंत सिंह से पूछताछ करने नहीं पहुंचे। उम्मीद है वे रविवार को विधायक से पूछताछ करेंगे। सूत्रों की मानें तो पुलिस के अधिकांश सवालों का जबाव उन्होंने 'नहीं ' में दिया है। गौरतलब है कि भोला और मुकेश की हत्या की साजिश मामले में वायरल ऑडियो को लेकर अनंत सिंह, उनके करीबी लल्लू मुखिया, भाई रणवीर यादव, उदय, विकास सहित अन्य के खिलाफ पंडारक थाने में मामला दर्ज किया गया था। एक अगस्त को अनंत सिंह की आवाज की जांच फोरेंसिक लैब में हुई थी जिसमें दो दर्जन शब्द उनकी आवाज से मैच कर गए थे।
एके 47 लहराते वायरल वीडियो में विक्की और चंदन का जमानत खारिजमोकामा विधायक अनंत सिंह के पट्टीदार विवेका पहलवान के घर एके 47 लहराते वायरल हुए वीडियो मामले में जेल में बंद विक्की और चंदन की जमानत याचिका खारिज हो गई। विक्की और चंदन के वकील ने जमानत के लिए बाढ़ अनुमंडल कोर्ट में याचिका दायर किया था। शनिवार को इसकी सुनवाई थी। सुनवाई के बाद अदालत ने दोनों की जमानत याचिका खारिज कर दी। इसके बाद अब जिला न्यायालय में उनके वकील अपील करेंगे। एके 47 लहराते हुए तीन युवकों की तस्वीर सामने आयी गौरतलब है कि एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ था। एके 47 लहराते हुए तीन युवकों की तस्वीर सामने आयी थी। पुलिसिया जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि उक्त वीडियो विवेका पहलवान के घर के कमरे में बना था। वीडियो में दिख रहे शख्स की शिनाख्त पुलिस ने विवेका पहलवान के भतीजे कर्मवीर , फूलेलपुर निवासी चंदन और विक्की के रूप में की। इसके बाद इन तीनों के खिलाफ बाढ़ थाने में पुलिस ने कांड संख्या 413/19 दर्ज किया था। इसमें विक्की और चंदन को मोकामा रेलवे स्टेशन के पास से पुलिस ने गिरफ्तार किया था। कर्मवीर अभी भी फरार है।patna@inext.co.in