मिस चीन यू वेनजिया ने साल 2012 का मिस वर्ल्ड का खिताब जीत लिया है.


शनिवार को चीन के शहर ओरडॉस में आयोजित इस प्रतियोगिता में यू वेनजिआ ने भारत, ऑस्ट्रेलिया, वेल्स और जमैका की सुंदरियों को पछाड़ कर मिस वर्ल्ड 2012 के ताज पर कब्जा जमाया.प्रतियोगिता में मिस वेल्स दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि मिस ऑस्ट्रेलिया को तीसरा स्थान मिला.भारत की वान्या मिश्रा टॉप 7 में जगह बनाने में सफल रही थीं, लेकिन वह अंतिम तीन में जगह बनाने में नाकाम रहीं.वान्या मिश्रा को मिस वर्ल्ड ब्यूटी विद परपज 2012 का अवॉर्ड मिला.दोंगशेंग स्टेडियमचीन के ओरडॉस शहर के दोंगशेंग स्टेडियम में जैसे ही यू वेनजिआ को विजयी घोषित किया गया, चीनी दर्शकों से खचाखच भरा स्टेडियम तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा.पिछले साल की मिस वर्ल्ड वेनेजुएला की इविआन सकरेस ने दोंगशेंग स्टेडियम में आयोजित समारोह में मिस चीन को ताज पहनाया.
खिताब जीतने के बात यू की तात्कालिक प्रतिक्रिया थी, “इस समय मैं बहुत खुश हूं. मुझे ये उम्मीद ही नहीं थी कि मैं भी मिस वर्ल्ड का खिताब जीत सकती हूं.”चीन के उत्तर पूर्वी प्रांत हेलोंगजियांग की रहने वाली 23 वर्षीय यू वेनजिआ संगीत की छात्रा हैं और वह संगीत शिक्षिका बनना चाहती हैं.


मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने वाली वे दूसरी चीनी सुंदरी हैं. इससे पहले चीनी मॉडल झांग ज़िलिन ने साल 2007 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.प्रतियोगिता में कुल 116 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया था, जो अब तक की सबसे बड़ी संख्या है.वेल्स की सोफी मोल्डस प्रथम उपविजेता रहीं जबकि आस्ट्रेलिया की जेसिका कहावेती दूसरी उपविजेता रहीं.अगली मिस वर्ल्ड प्रतियोगिता का आयोजन इंडोनेशिया के बाली शहर में किया जाएगा.

Posted By: Garima Shukla