बाॅलीवुड में खिलाड़ी कुमार से फेमस अक्षय कुमार की मूवी मिशन रानीगंज का टीजर रिलीज हो चुका है। यह मूवी 6 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज होगी। इस फिल्म की कहानी रानीगंज कोलफील्ड से जुड़े एक सच्चे हादसे पर बेस्ड है।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार कामयाब एक्टर्स में से एक है। हाल ही में अक्षय की कंट्रोवर्सल मूवी OMG 2 रिलीज हुई थी जिसपर लोगों का भरपूर प्यार था। अब वह अपनी सच्चे हादसे पर बेस्ड अपकमिंग मूवी मिशन रानीगंज में नजर आने वाले हैं। मूवी मिशन रानीगंज का टीजर आउट हो चुका है, जिसे खुद अक्षय कुमार ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। फिल्म के टीजर ने अक्षय कुमार के फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ा दी है। यह मूवी 6 अक्टूबर को थियेटर में रिलीज होगी। यह फिल्म कोल माइन इंजीनियर जसवंत सिंह गिल की रियल स्टोरी पर बेस्ड है, जिन्होंने भारत के इस कोल रेस्क्यू मिशन को लीड किया था।

ऐसी है फिल्म की कहानी
मिशन रानीगंज मूवी के टीजर की शुरुआत कोयला खदान से होती है, जहां वर्कर अपना अपना काम कर रहे होते हैं। तभी अचानक से खदान में धसती है और पूरे खदान में पानी भर जाता है, जिसमें कई सारे वर्कर वहां फंस जाते हैं। ऐसे में जसवंत सिंह गिल यानि अक्षय कुमार की धांसू एंट्री होती है, जो खदान में फंसे लोगों को बचाने का बीड़ा उठाते हैं। टीजर में अक्षय कुमार के इस अंदाज को देखकर फैंस उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। एक यूजर ने कामेंट में लिखा कि अक्षय जैसा सुपरस्टार न कभी बाॅलीवुड में था न ही फ्यूचर में आएगा। वहीं एक दूसरे यूजर कमेंट करते हैं कि अक्षय कुमार एक्शन और ड्रामा के परफेक्ट कॉम्बिनेशन हैं।

बदलना पड़ा फिल्म का नाम
बता दें पहले अक्षय की इस फिल्म का नाम 'द ग्रेट इंडियन रेस्क्यू' रखा गया था, लेकिन INDIA और भारत शब्द पर उठे नये विवाद के चलते अक्षय कुमार की फिल्म द ग्रेट इंडिया रेस्क्यू का नाम फिर बदला गया है। अब इसकी टैगलाइन को बदलकर 'द ग्रेट भारत रेस्क्यू' कर दिया है। सबसे पहले इसे कैप्सूल गिल के नाम से रिलीज किया जाना था। फिलहाल यह ट्रेलर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। अब बस इंतजार है तो फिल्म के रिलीज होने का जिसके बाद देखने वाली बात यह होगी कि यह मूवी शाहरुख की लेटेस्ट मूवी जवान को टक्कर दे पाएगी या नहीं।

Posted By: Inextlive Desk