अंतरिक्ष में मंगलयान के शानदार 300 दिन पूरे
62.2 करोड़ किमी का सफर तय किया
इसरो( ने बताया कि मंगल ग्रह के ओर अपने रास्ते पर यान ने 62.2 करोड़ किमी का सफर तय किया है. बताया जाता है कि मंगलयान 22.33 किमी प्रति सेकंड की रफ्तार से अपनी मंजिल की ओर बढ़ रहा है. इसरो ने कहा कि यान और उसका पेलोड ठीक सिचुएशन में है.
क्या है वैज्ञानिकों की चुनौती?
450 करोड़ रुपये की लागत वाले मंगलयान को पिछले साल 5 नवंबर को आंध्र प्रदेश के श्रीहरिकोटा से लॉन्च किया गया था और अब ये 24 सितंबर तक अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएगा. पिछले हफ्ते इसरो ने बताया कि यान ने अपनी 90 फीसद यात्रा पूरी कर ली है. वैज्ञानिकों के अनुसार, मंगलयान का फ्यूल पिछले दस महीने से स्लीप मोड में है और इसे जगाना ही एक बड़ी चुनौती होगी.