'महिलाएं पुरूषों से ज्यादा ताकतवर होती हैं': अक्षय कुमार
features@inext.co.in KANPUR: फिल्म के बारे में उन्होंने बताया, स्पेस मिशन पर यह पहली फिल्म है। डायरेक्टर जगन शक्ति ने इस फिल्म की स्टोरी को देश के अलग-अलग 5 साइंटिस्ट के इर्द-गिर्द बुना है। मुझे जानकर ताज्जुब होता है कि भारत ने कैसे केवल 450 करोड़ रुपए में मंगल तक अपना मिशन भेज दिया जबकि मेरी फिल्म 2.0 का बजट भी इससे ज्यादा था। उन्होंने आगे कहा,मुझे फिल्म का टॉपिक पसंद आया और फिर जगन ने इसकी कहानी आर बाल्की के साथ लिखनी शुरू की। हमने केवल 32 दिनों में फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली।साल में सिर्फ 52 फ्राइडे, मूवी क्लैश को लेकर अक्षय कुमार ने बोली बड़ी बातअक्षय की 'हाउसफुल 4' होगी अब तक की सबसे महंगी काॅमेडी मूवी, इन वजहों से बढ़ गया बजटमूवी के जरिए देना है विमन एम्पावरमेंट का मैसेज
फिल्म के जरिए विमन एम्पावरमेंट का मैसेज देने के बारे मे́ कहा, फिल्म का क्लियर मैसेज है कि महिलाएं पुरुषों के बराबर ही नहीं बल्कि बेहतर और ज्यादा ताकतवर होती है́। जब मंगलयान भेजा गया था तो मेरी पत्नी ट्विंकल ने लिखा कि इसे मॉम (मार्स ऑर्बिटर मिशन) एक खास कारण से कहा गया। मै́ चाहता हूं कि इस फिल्म को लोग अपने बच्चों के साथ देखें क्योंकि कुछ लोग सोचते है́ कि कुछ खास कुछ खास काम केवल पुरुष ही कर सकते है́ और हम इसी सोच को तोड़ना चाहते है́।