A woman long believed to be dead has stunned her family by tracing it out after 34 years with the help of Facebook!


एक महिला ने 34 वर्ष बाद फेसबुक की सहायता से अपने परिवार को खोज निकाला. परिवार ने हालांकि महिला को मृत मान लिया था. समाचार पत्र 'द सन' के अनुसार सुसान अरड्रॉन 1975 में दक्षिण अफ्रीका में बस गईं थी. सुसान 1978 में एक कार दुर्घटना में गम्भीर एम्नेसिया (भूलने की बीमारी) की शिकार हो गईं. सुसान का उनके पति के साथ अत्यंत खराब थे. इसी कारण घायल सुसान को उसके पति ने दुर्घटनास्थल पर बिना किसी पहचान पत्र के छोड़ दिया.सुसान का पति अपने चार बच्चों के साथ ब्रिटेन लौट आया. ब्रिटेन में महिला का यॉर्कशायर के रॉथर्टम स्थित परिवार ने उसके वापस लौटने की उम्मीद त्याग दी थी.धीरे-धीरे सुसान की याद्दाश्त लौटने लगी. इसके बाद जोहांसबर्ग में उसकी देखरेख करने वाले परिवार ने फेसबुक की सहायता से ब्रिटेन स्थित महिला के परिजनों को खोजने में सहायता की.
सुसान के भाई कोलिन ने कहा, "जब हमें सुसान की तस्वीर फेसबुक पर भेजी गई तब मैं जाना कि वाकई वह ही है." अब सुसान की बहनों ने ब्रिटेन के गृह मंत्रालय से सुसान को पासपोर्ट जारी करने की मांग कर रही हैं ताकि उसे वापस लाया जा सके.

Posted By: Garima Shukla