लापता सऊदी पत्रकार की मंगेतर ने ट्रंप से मदद के लिए लगाई गुहार
वाशिंगटन (एएफपी)। लापता सऊदी पत्रकार जमाल खाशोग्गी की मंगेतर हेटिस सेन्गीज ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मदद के लिए गुहार लगाई है। उन्होंने गुरुवार को ट्रंप से अपील की कि वे यह पता लगाए कि उनके मंगेतर के साथ रियाद ने क्या किया है। सेन्गीज ने अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट के एक कॉलम में लिखा है कि वह तुर्की सरकार के अधिकारियों की क्षमताओं पर भरोसा रखती हैं। उन्होंने लिखा, 'इस समय, मैं राष्ट्रपति ट्रंप और पहली महिला मेलानिया ट्रंप से मदद के लिए आग्रह करती हूं, मैं चाहती हूं कि राष्ट्रपति ट्रंप जमाल के लापता होने की खबर को प्रकाश में लाएं।'
2 अक्टूबर को हुए थे लापता
सेन्गीज ने लिखा है, 'मैं सऊदी अरब, विशेष रूप से किंग सलमान और क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान से भी आग्रह करती हूं कि वे इस मामले में सहयोग करते हुए वाणिज्य दूतावास का सीसीटीवी फुटेज जारी करें।' बता दें कि सोमवार को ट्रंप ने जमाल के मामले को लेकर चिंता व्यक्ति की थी और पूरी तरह से निष्पक्ष जांच के लिए उन्होंने विदेश मंत्री माइक पोंपियो को बुलाया था। गौरतलब है कि अनुभवी पत्रकार, जमाल खाशोग्गी 2 अक्टूबर को इस्तांबुल में सऊदी अरब के वाणिज्य दूतावास में प्रवेश करने के बाद गायब हो गए थे। वे वहां अपने तलाक के दस्तावेजो को लेने के लिए गए थे। तुर्की सरकार ने कहा था कि पुलिस का मानना है कि जमाल को दूतावास के अंदर ही मार दिया गया है। हालंकि, रियाद ने पुलिस के इस दावों आधारहीन बताकर खारिज कर दिया था।
क्राउन प्रिंस के आलोचक थे जमाल
59 वर्षीय जमाल खाशोग्गी सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के बड़े आलोचक थे और वे अमेरिकी अखबार वाशिंगटन पोस्ट में बतौर कॉंट्रिब्यूटर काम करते थे। बता दें कि जमाल, एक पूर्व सरकारी भी सलाहकार हैं और इन्होंने राजकुमार मोहम्मद की कुछ नीतियों और यमन में हुए युद्ध में रियाद के हस्तक्षेप की आलोचना की थी। वह अपने गिरफ्तारी से बचने के लिए पिछले साल से अमेरिका में रह रहे थे और अमेरिकी अखबार के लिए सऊदी मामलों पर कॉलम लिखते थे। सेन्गीज ने अखबार के कॉलम में यह भी लिखा है कि वह अभी भी इस बात पर भरोसा रखती है कि उनके मंगेतर जीवित हैं, हालांकि उनकी यह आशा धीरे-धीरे हर गुजरते दिन दूर होते जा रही है।
जापान ने टाला उत्तर कोरिया के मिसाइल हमले से बचाव का अभ्यास, ट्रंप-किम वार्ता के बाद लिया निर्णय