दुनिया की सबसे खूबसूरत महिला को चुनने के लिए मिस वर्ल्‍ड प्रतियोगिता रविवार को इंडोनेशिया में संगीनों के साये में शुरू हुई. मुस्लिम कट्टरपंथियों के विरोध प्रदर्शनों के कारण सरकार को इस प्रतियोगिता को हिंदू बहुल बाली द्वीप में स्थानांतरित करना पड़ा. प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व नवनीत कौर ढिल्लो कर रही हैं.


सैकड़ों पुलिस वाले होटल की सुरक्षा मेंबाली के नुसा दुआ में उद्घाटन समारोह जिस इमारत में चल रहा था, उसे पुलिसकर्मियों ने घेर रखा था. सैकड़ों पुलिस वाले उन होटलों की सुरक्षा में भी लगाए गए हैं, जहां दुनियाभर की सुंदरियां ठहरी हुई हैं. दुनिया में सबसे ज्यादा मुस्लिम आबादी वाले देश में लगातार इस प्रतियोगिता के खिलाफ प्रदर्शन हो रहे थे. हजारों लोगों ने पिछले हफ्ते एक रैली कर इस आयोजन को नग्नता और अश्लीलता बढ़ावा देने वाला करार दिया था. एक मंत्री ने भी खुलेआम इस आयोजन की आलोचना की थी. आयोजक और सरकार मुश्किल मेंलगातार बढ़ते विरोध से आयोजक और सरकार मुश्किल में फंस गए थे. बिकनी राउंड रद करने के आयोजकों के वादे के बावजूद जब विरोधी शांत नहीं हुए तो सरकार ने प्रतियोगिता को बाली में स्थानांतरित करने का फैसला किया.

Posted By: Satyendra Kumar Singh