क्‍या आपने कभी सुना है कि कोई तोता किसी चैंपियन को हरा दे... शायद नहीं लेकिन जापान की ‘मिस तोता’ ने ऐसा कर दिखाया है। इस ओलिविया नाम की ‘मिस तोता’ की भविष्‍यवाणी से महिला फुटबॉल विश्व कप में जापान की खिलाड़ी हार गई। वह इस तोते की भविष्‍वाणी को अपनी जीत को देखते हुए अमेरिका के खिलाफ अपना स्वाभाविक प्रदर्शन नहीं दिखा सकी।


6 जीत की सही भविष्यवाणियांजानकारी के मुताबिक महिला फुटबॉल विश्व कप में जापान को अंत में हार का सामना करना पड़ा। वह अमेरिका के हाथों 2-5 से हार गया है। जब कि इसके पहले 2011 में हुए टूर्नामेंट में जापान ने बेहतर प्रदर्शन कर अपनी जीत दर्ज कराई थी। जापान ने अमेरिका को टूर्नामेंट में पेनल्टी शूटआउट में पराजित कर खिताब अपने नाम किया था, लेकिन इस साल हार गया। सूत्रों की मानें तो जापान की इस हार के पीछे यहां की ओलिविया नाम की ‘मिस तोता’की विशेष्ा भूमिका रही है। इस 10 साल की‘मिस तोता’ ने हाल ही में इस खेल को लेकर भविष्यवाणी की थी। जिसमें मिस तोता ने फाइनल से पहले जापान के लिए सभी 6 जीत की सही भविष्यवाणियां की थीं। जिनमें जापान की स्विट्जरलैंड, कैमरुन, इक्वाडोर, हॉलैंड, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के  खिलाफ जीत थी।कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी
जिससे अब कहा जा रहा है कि मिस तोता की भविष्यवाण्ी से गत वर्ष चैंपियन रहे जापान की खिलाड़ी इसमें कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर सकी। उन्हें पूरा भरोसा हो गया था कि अब जापान ही जीतेगा। सूत्रों के मुताबिक ओलिविया को भविष्यवाणी के लिए एक कृत्रिम घास से बने मैदान में रखा जाता है। इसके अलावा वहां पर गोल पोस्ट बनाए जाते होते हैं जहां पर मैदान में उतरने वाली टीमों के झंडे रखे जाते हैं। इस भविष्यवाणी से पहले ऐसे में ओलविया इसमें से एक झंडा चुनती है। ऐसे में इस बार उसने जापान का झंडा अपनी चोंच से उठाया था। जिससे यह आकलन लगा था कि यह टीम फाइनल में अपने खिताब का बचाव करने में सफल होगी। इससे पहले जापान की मिस तोता यानी की ओलिविया ने करीब छह वर्षों तक वहां के एक चिडिय़ाघर में आने वाले लोगों के लिए पर्चियां से भविष्यवाणी करती थी।

Hindi News from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra