हांग कांग टी 20 लीग के एक मुकाबले में पाकिस्तान के 42 वर्षीय बल्लेबाज मिस्‍बाह उल हक ने तूफानी पारी खेली। मिस्‍बाह ने 37 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए। अपनी पारी के दौरान इस बल्लेबाज ने आखिरी की 7 गेंदों पर 40 रन बनाए जिसमें छह छक्के भी शामिल थे।

पाक बल्लेबाज की धमाकेदार पारी
इस वक्त पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के बल्लेबाज मिस्बाह उल हक हांग कांग यूनाइटेड टीम की तरफ से हांग कांग लीग में खेल रहे हैं। उनका मैच होम जगुआर टीम के खिलाफ था। मिस्बाह पर फिलहाल संन्यास का दबाव है और ऐसे में उन्होंने ऐसी धमाकेदार पारी खेली कि सब दंग रह गए। उन्होंने 37 गेंदों पर 82 रन बनाए जिसमें चार चौके और सात छक्के शामिल थे। मिस्बाह ने अपनी पारी के दौरान लगातार छह गेंदों पर छह छक्के लगाए।

 


टीम भी जीत गई
मिस्बाह की पारी के दम पर आईलैंड ने जगुआर्स के सामने 216 रनों का विशाल लक्ष्य रखा। मिस्बाह ने अपनी पारी में 7 गगनचुंबी छक्के और चार चौके लगाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए जगुआर्स टीम ने भी 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। जगुआर्स के लिए बल्लेबाज जोनाथन फू ने 77 रनों की पारी खेली लेकिन उनका यह प्रयास उनकी टीम को जीत दिलाने के लिए नाकाफी था। इस तरह हांगकांग आईलैंड टीम ने यह मुकाबला 33 रनों से जीत लिया।

जब बिना बैट लिये मैदान में बैटिंग करने पहुंच गया ये बल्लेबाज

Cricket News inextlive from Cricket News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari