देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसी के घर अचानक फोन मिला दें तो यह वाकई हैरान करने वाला होगा। मिर्जापुर के एक घर में फोन आया तो उधर से आवाज आई 'हैलो मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं'। जानिए उसके बाद क्‍या हुआ...

मोदी ने मिला दिया फोन
मिर्जापुर के नयापुरा गांव में भरत सिंह और उनकी पत्नी विभा के घर एक बच्ची का जन्म हुआ। विभा की इच्छा थी कि पीएम मोदी उनकी बेटी का नामकरण करें। इसके लिए विभा ने मोदी के नाम बकायदा एक चिठ्ठी लिखी। यह चिठ्ठी पीएमओ ऑफिस पहुंची तो मोदी ने कार्यालय से कहा वह खुद इसका जवाब देंगे। ऐसे में मोदी ने सीधे भरत को फोन मिला दिया। उन्होंने कहा, 'हैलो, मैं नरेंद्र मोदी बोल रहा हूं। आपकी पत्नी विभा सिंह का पत्र मिला। आपको बधाई, आपके घर बेटी आई है। इस बच्ची का नामकरण वैभवी करें। इसमें माता एवं पिता दोनों का नाम है'।

माता-पिता बेहद खुश
पीएम मोदी सी इस तरह सीधे बात करने के बाद भरत और उनकी पत्नी काफी खुश हैं। उन्हें मोदी द्वारा सुझाया गया वैभवी नाम भी पसंद आया। भरत की बेटी का जन्म 13 अगस्त को हुआ था और उन्होंने उसी दिन चिठ्ठी लिखकर स्पीड पोस्ट कर दी थी। हालांकि पीएमओ ने 22 अगस्त को इसके जवाब में एक पत्र भी भेजा था। जिसमें लिखा था कि, 'आपके घर बेटी का आगमन हुआ है। आपको खूब बधाई। वैभवी के सपने आप पूरे करेंगे और वैभवी आपकी शक्ित बनेगी। ऐसी शुभकामनाएं'।

 

 

Interesting News inextlive from Interesting News Desk

 

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari