जिंदगी मिल गई दोबारा!
आज तक आपने सुना होगा कि जिंदगी मिलेगी ना दोबारा, मगर कैरेबियन एयरलाइंस में सवार 163 लोगों को जिंदगी दोबारा मिल गई. हुआ यूं कि गुयाना की राजधानी जार्ज टाऊन एयरपोर्ट पर एक कैरेबियन एयरलाइंस का पैसेंजर प्लेन लैंडिंग के समय क्रैश होकर दो टुकड़ों में बंट गया. हादसे की गंभीरता को देखते हुए आशंका थी कि प्लेन में सवार किसी की भी जान नहीं बचेगी. मगर लोगों के आश्चर्य की सीमा तब नहीं रही जब पता चला कि इस हादसे में किसी की मौत नहीं हुई है. सिर्फ एक पैसेंजर का पैर टूटा है और कई पैसेंजर्स को मामूली इंजरी है.
गुयाना के प्रेसीडेंट भारत जगदेव ने कहा कि किस्मत से प्लेन रुक गया और पास की 61 मीटर गहरी खाई में नहीं गिरा. अगर ऐसा होता तो बहुत लोग मारे जाते. कैरेबियन एयरलाइंस के चेयरमैन जॉर्ज निकोलस ने कहा कि जो कुछ हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं है.