श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में गुरुवार को एक मामूली विस्फोट हुआ है। हालांकि इससे किसी के हताहत होने की जानकरी नहीं है।


कोलंबो (आईएएनएस)। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो के बाहरी इलाके में गुरुवार को एक छोटा विस्फोट हुआ है। पुलिस ने बताया कि इस हमले में किसी के हताहत या नुकसान होने की जानकारी नहीं है। बता दें कि इस घटना को श्रीलंका में रविवार को हुए सीरियल ब्लास्ट के ठीक चार दिन बाद अंजाम दिया गया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, कोलंबो से करीब 36 किलोमीटर दूर पुगोड़ा में मजिस्ट्रेट कोर्ट के पीछे कचरे के ढेर में सुबह करीब 9 बजे विस्फोट हुआ। ब्लास्ट के बाद पुलिस ने लोगों को घबराने की सलाह नहीं दी है क्योंकि सुरक्षा बल इलाके में और देश भर में तलाशी अभियान शुरू कर चुके हैं। इसके साथ देश में सुरक्षा और तेज कर दी गई है। आईएसआईएस ने ली श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट की जिम्मेदारी


श्रीलंका सीरियल ब्लास्ट में पांच भारतीयों की भी मौत, फिर हो सकता है आतंकी हमला, अमेरिका का अनुमानअब तक 76 लोग हिरासत में

बता दें कि रविवार को श्रीलंका के पांच चर्चों और तीन होटलों में विस्फोट किया गया था। इस हमले की जिम्मेदारी आईएसआईएस (इस्लामिक स्टेट) आतंकी संगठन ने ली थी। इस हमले में अब तक 350 लोगों की मौत हो गई है और करीब 500 लोग घायल हैं। इसके अलावा श्रीलंका सरकार ने घातक बम विस्फोटों के लिए एक स्थानीय मुस्लिम संगठन, नेशनल थूहीड जमथ (NTJ) को दोषी ठहराया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 76 संदिग्धों को अपने हिरासत में लिया है। गिरफ्तार किए गए लोगों में से कई का संबंध नेशनल थूहीड जमथ से है। हालांकि, NTJ ने इन हमलों में अपनी जिम्मेदारी नहीं ली है। अधिकारियों ने पुलिस को तलाशी अभियान चलाने में मदद करने के लिए हजारों सैनिकों को तैनात किया है।

 

Posted By: Mukul Kumar