पाकिस्तानी सरकार ने एलान किया है कि वो अपने देश में आतंकवाद को खत्म करने के लिए मार्च 2019 से एक अभियान शुरू करने वाला है। इस अभियान के तहत देश में आतंकियों का खात्मा किया जायेगा।


इस्लामाबाद (आईएएनएस)। पाकिस्तानी सरकार ने बुधवार को मार्च 2019 से आतंकवाद के खिलाफ अपने देश में एक बड़ा अभियान शुरू करने की घोषणा की है। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य देश भर में आतंकियों को खत्म करना होगा। पाकिस्तान के गृह राज्य मंत्री शेहरयार खान आफरीदी ने मीडिया को बताया कि सरकार ने आतंकवाद पर नकेल कसने और आतंकी हमलों को रोकने के लिए देश में एक बड़ा अभियान 'नेशनल एक्शन प्लान' शुरू करने का फैसला किया है। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, हाल ही में पाकिस्तान के पूर्व सांसद और वरिष्ठ राजनेता सैयद अली रजा आबिदी की कराची में उनके घर के बाहर अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी। इसी घटना के बाद देश मेंआतंकवाद के खिलाफ एक युद्ध छेड़े जाने वाले अभियान की शुरुआत का एलान किया गया है। अमेरिका ने आतंकवाद के चलते नहीं दी सैन्य सहायता
आबिदी पर हमला पिछले एक महीने के दौरान कराची में चौथा आतंकवादी हमला है और इसने आतंकवाद के खिलाफ देश की उपलब्धियों पर गंभीर चिंता जाहिर की है। मंत्री ने बताया कि देश में यह कैसे सफल होगा, इसपर चर्चा करने के लिए राजनीतिक, सैन्य नेतृत्व और प्रमुख सुरक्षा एजेंसियां के बीच एक दिन बैठक की जाएगी। बता दें कि पाकिस्तान में लगातार आतंकी हमलों को देखने के बाद अमेरिका भी वहां की सरकार को कई दिनों से इस पर लगाम कसने की बात कह रहा है। आतंकवाद की वजह से ही अमेरिका ने पाकिस्तान को इस साल अरबों रुपये की सैन्य सहायता नहीं दी थी।

अल्पसंख्यक वाले बयान पर गेंदबाज रहे पीएम इमरान को भारतीय बल्लेबाज कैफ ने दिया करारा जवाब

Posted By: Mukul Kumar