कोरोना वायरस की वजह से रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी का बुधवार को निधन हो गया है। रेल राज्य मंत्री के निधन पर राष्ट्रपति कोविंद-पीएम मोदी समेत कई अन्य मंत्रियों ने दुख जताया है। वहीं गृह मंत्रालय ने कहा है कि 24 सितंबर 2020 को दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा।

कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। रेल राज्य मंत्री सुरेश अंगड़ी ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से बुधवार को इस दुनिया को अलविदा कह दिया। उनके निधन पर गृह मंत्रालय ने दुख जताते हुए कहा है कि 24 सितंबर 2020 को दिल्ली के सभी सरकारी कार्यालयों में राष्ट्रीय ध्वज आधा झुका रहेगा। कर्नाटक के बेलगाम से सांसद 65 साल के सुरेश अंगड़ी हाल ही में कोरोना वायरस की चपेट में आने के बाद से दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हुए थे। चिकित्सा विभाग में एसोसिएट प्रोफेसर डॉक्टर नीरज निश्चल की देखरेख में उनका एम्स के ट्रॉमा सेंटर में उपचार हो रहा था।

Due to the sad demise of Suresh Angadi, Minister of State for Railways, it has been decided that the national flag will be flown half mast on 24 September 2020 in all Government offices in Delhi where it is usually flown: Ministry of Home Affairs (MHA) pic.twitter.com/N2Gm0NchLP

— ANI (@ANI) September 23, 2020


राष्ट्रपति कोविंद ने जताया दुख
सुरेश अंगड़ी के निधन पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने दुख जताते हुए ट्वीट किया केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है। मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।

केंद्रीय मंत्री और वरिष्ठ सांसद श्री सुरेश अंगड़ी के असामयिक निधन के समाचार से स्तब्ध हूं। यह जन-सेवा के क्षेत्र की, विशेष रूप से कर्नाटक के लोगों के लिए एक त्रासद हानि है। मेरी शोक-संवेदना उनके शोकाकुल परिवार, सहकर्मियों और असंख्य सहयोगियों के साथ है।

— President of India (@rashtrapatibhvn) September 23, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दुखी
वहीं मृत्यु पर शोक व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर लिखा सुरेश अंगड़ी एक असाधारण कार्याकर्ता थे, जिन्होंने कर्नाटक में पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कड़ी मेहनत की। वह एक समर्पित सांसद और प्रभावी मंत्री थे। उनका निधन दुखद है। इस दुख की घड़ी में मेरे विचार उनके परिवार और दोस्तों के साथ हैं। ओम शांति।

Shri Suresh Angadi was an exceptional Karyakarta, who worked hard to make the Party strong in Karnataka. He was a dedicated MP and effective Minister, admired across the spectrum. His demise is saddening. My thoughts are with his family and friends in this sad hour. Om Shanti. pic.twitter.com/2QDHQe0Pmj

— Narendra Modi (@narendramodi) September 23, 2020


अन्य नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया
इसके अलावा भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी समेत कई अन्य नेताओं ने भी दुख व्यक्त किया है। कोरोना वायरस संक्रमण से जान गंवाने वाले सुरेश अंगड़ी पहले केंद्रीय मंत्री हैं। वहीं कर्नाटक के दूसरे सांसद हैं। उन्होंने 11 सितंबर को कोरोना वायरस पॉजिटिव होने की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी।

Posted By: Shweta Mishra