Mimi Movie Review: इमोशन की बढ़िया डिलीवरी
फिल्म मिमी
निर्देशक- लक्ष्मण उतेकर
कलाकार- कृति सनोन, पंकज त्रिपाठी, सई ताम्हनकर, मनोज पाहवा,सुप्रिया पाठक और अन्य
प्लेटफार्म- जियो फिल्म्स और नेटफ्लिक्स
रेटिंग -तीन
क्या है कहानी
कहानी की शुरुआत, राजस्थान की रहने वाली मिमी (कृति सनोन) के इर्द गिर्द घूमती है। वह पेशे से एक डांसर है। उसको मुंबई जाकर हीरोइन बनना है और इसके लिए उसे काफी पैसे चाहिए। इसी बीच उसकी जिंदगी में एक बड़ा ट्विस्ट आता है, जब ड्राइवर भानु ( पंकज त्रिपाठी) मिमी को एक अमेरिकन दंपति के बच्चे की सरोगेट मां बनने का ऑफर देता है, उसे 20 लाख रुपए की बात करता है। मिमी किराए की कोख के लिए तैयार हो जाती है। लेकिन अचानक डॉक्टर अमेरिकी दंपति को बताती है कि बच्चा गर्भ में ही डाउन सिंड्रोम की बीमारी से ग्रसित हो गया है। अब अमेरिकन दंपति बच्चे को अपनाने से मना कर देते हैं। लेकिन मिमी बच्चे को जन्म देने का फैसला करती है। लेकिन रास्ता इतना आसान नहीं होता है। एक कुंवारी लड़की से मां बनने की इमोशनल कहानी क्या रूप लेती है, यह जानने के लिए आपको पूरी फिल्म देखनी होगी।
क्या है अच्छा
इस फिल्म की कहानी केवल सरोगेसी के बारे में नहीं है, बल्कि मानवीय पक्ष को सामने लेकर आती है। एक मां बनने के लिए इमोशन की जरूरत होती है। यह फिल्म अच्छे से दर्शाती है। फिल्म के संवाद अच्छे हैं। फिल्म की सिनेमेटोग्राफी उम्दा है।
फिल्म की कहानी इमोशनल है लेकिन कहानी का ट्रीटमेंट हल्का रखा गया है। निर्देशक ने इसको हास्य अंदाज में परोसने की कोशिश की है, लेकिन यही बात कहानी के इमोशन को कमतर कर देती है। मिमी की कहानी देखते हुए ऐसा लगता है कि राजस्थान के छोटे से शहर से है ऐसे में एक कुंवारी लड़की के मां बनने पर परिवार और समाज का विरोध क्यों नहीं शामिल किया गया है। फिल्म फटाफट निबट जाती है, ऐसा लगता है । कुछ संवाद बेवजह के चुटीले दिखाए हुए हैं। ए आर रहमान का संगीत से जुड़ा होना भी इस फिल्म के म्यूजिक को खास नहीं बना पाया है। अदाकारी
एक्ट्रेस कृति सनोन के लिए यह अबतक की सबसे कठिन फिल्म रही। परदे पर एक लड़की से मां बनने की पूरी जर्नी के दर्द को खूबसूरती से दर्शाया है। पंकज त्रिपाठी हर बार की तरह इस बार भी छाए रहते हैं। सई भी अपनी भूमिका में जमी हैं। मनोज पाहवा और सुप्रिया पाठक का भी काम शानदार रहा है। वर्डिक्ट
फिल्म एक इमोशनल फैमिली एंटरटेनर है।
Review by: अनु वर्मा