प्रियंका गांधी भी हो चुकी मिमी चक्रवर्ती की तरह ड्रेस को लेकर ट्रोल
नई दिल्ली (आईएएनएस)। एक्ट्रेस से पाॅलिटीशियन बनी मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान ने हाल ही में पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कराई है। दोनों अभिनेत्रियों ने तृणमूल कांग्रेस के प्रतिनिधियों के रूप में अच्छे अंतर से जीत हासिल की। दाेनों की काफी तरीफ हो रही थी। हालांकि जीत के बाद पहले ही दिन मिमी और नुसरत संसद विजिट में वेस्टर्न ड्रेस को लेकर ट्रोल होने लगीं। जादवपुर से चुनाव लड़ने वाली मिमी ने एक तस्वीर अपलोड की।
इसे इनकी पर्सनल च्वाॅइस भी कह रहे
हालांकि बहुत से लोग इसे इनकी अपनी पर्सनल च्वाॅइस भी कह रहे हैं। मिमी चक्रवर्ती और नुसरत जहान की तारीफ भी कर रहे हैं। इतना नहीं लोग इनकी शानदार जीत पर और इन्हें शेरनी की तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित भी करते दिखे। फिल्ममेकर रामगोपाल वर्मा ने जीत की बधाई देते हुए इनका एक वीडियो शेयर कर खूब तारीफ की।
राहुल गांधी इस्तीफा देने पर अड़े, प्रियंका-सचिन समेत कई नेता उनके घर मिलने पहुंचे
आपको भारतीय पोशाक पहननी चाहिए
वहीं सोशल मीडिया पर कुछ यूजर्स इन पर निशाना साध रहे हैं। एक यूजर्स ने लिखा कि ये संसद है फोटो स्टूडियो नहीं। एक ने लिखा ये कपड़े यहां के हिसाब से नहीं है। आपको भारतीय पोशाक पहननी चाहिए। मिमी और नुसरत कोई पहली महिला राजनेता नही हैं जिसे अपनी पसंद के कपड़े पहनने के कारण लोगों के गुस्से का शिकार होना पड़ा हो। इस साल की शुरुआत में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा भी अपनी पसंद की ड्रेसेज को लेकर ट्रोल हो चुकी है। ट्विटर पर उनकी जींस से लेकर साड़ी की तस्वीरें खूब वायरल हुई थीं।