रशियन हैकर्स ने चुराए 4.93 मिलियन जीमेल पासवर्ड
60 फीसदी गूगल अकाउंट्स अभी भी एक्टिव
मुद्दे की बात तो ये है कि गूगल की सभी सर्विसेज के लिए आपको जीमेल का ही पासवर्ड इस्तेमाल करना होता है. जैसे- ब्लॉगर, ड्राइव, यू ट्यूब, गूगल प्लस और गूगल मैप्स. ये अकाउंट डीटेल्स एक ऑनलाइन फोरम btcsec.com पर एक यूजर ने पोस्ट की हैं. इस यूजर के मुताबिक इनमें से 60 फीसदी पासवर्ड्स अभी भी एक्टिव हैं.
गूगल ने हैकिंग की खबरों से इंकार
हालांकि गूगल ने इन आरोपों से इंकार कर दिया. कंपनी ने कहा कि इनमें से सिर्फ दो फीसदी पासवर्ड्स अभी एक्टिव हैं. कंपनी का यह भी कहना था कि जीमेल के ऑटोमैटिक एंटी हाइजैकिंग सिस्टम ने कई लॉग-इन अटेंप्ट्स फेस कर दिए होंगे. गूगल के कहा कि ऐसा भी हो सकता है कि आफ जीमेल का यूजरनेम और पासवर्ड दूसरी वेबसाइट् के इस्तेमाल करें और वो वेबसाइट हैक हो जाए तो ऐसे में आपकी प्राइवेट इंफॉरमेशन लीक हो सकती है. कंपनी के मुताबिक जीमेल का इस्तेमाल पूरी तरह सेफ है लेकिन बेहतर होगा कि आप अपनी प्राइवेसी और सिक्योरिटी सेटिंग्स चेक करते रहें.