दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 'मिलेनियल्स स्पीक' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों के 12 शहरों में #RaajniTEA पर मिलेनियल्स की राय जानी जा रही है।

कानपुर। लोकसभा चुनाव 2019 की घोषणा हो चुकी है। तिथि घोषित होते ही एक बार फिर देश में चुनावी माहौल पैदा हो गया। चाय की दुकान से लेकर सोशल साइट्स पर चुनावी मुद्दे छाए हुए हैं। ऐसे में दैनिक जागरण आईनेक्स्ट के मिलेनियल्स स्पीक में भी युवाओं ने बेबाकी से अपने मुद्दे उठाए। स्किल इंडिया, नोटबंदी, डेवलपमेंट, करप्शन से लेकर बेरोजगारी और डिजिटल इंडिया जैसे कड़क मुद्दों पर भी चर्चा की गई। सोमवार को हुई दैनिक जागरण की राजनी'टी' में युवाओं ने कहा कि इस बार वह देशहित में अपना वोट देंगे। जो नेता देश के विकास के लिए, समाज के लिए कार्य करेगा, हमारा वोट उसी नेता को जाएगा। करप्शन देश से समाप्त होना चाहिए। इसके साथ ही सभी युवाओं ने लोकसभा 2019 के चुनाव में वोट देने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि वह अपना वोट तो डालेंगे ही अपने दोस्तों, पड़ोसियों और रिश्तेदारों को भी वोट डालने के लिए जागरूक करेंगे।

नोटबंदी सहित तमाम योजनाओं पर हुई चर्चा

कानपुर में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की 'मिलेनियल्स स्पीक' में सोमवार की चर्चा काकादेव स्थित उत्कर्ष अकादमी में आयोजित की गई। यहां युवाओं ने नोटबंदी, जीएसटी, आवास विकास योजना समेत तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की।

 


प्राइवेट कंपनियों में स्थानीय लोगों को ज्यादा मिले रोजगार

देहरादून में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की 'मिलेनियल्स स्पीक' में सोमवार को क्लेमेंट टाउन में चर्चा हुई। यहां युवाओं ने बेबाकी से रोजगार और विकास का मुद्दा उठाया। देहरादून में लोगों ने कहा कि शहर में ढेरों बाहरी कंपनियां आ गईं हैं लेकिन स्थानीय लोगों को उसमें रोजगार नहीं मिल रहा है, सरकार को इसपर गंभीरता से ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा कुछ लोगों ने यहां शिक्षा व्यवस्था के मुद्दे पर भी चर्चा की।

 


महिला सुरक्षा पर हुई बात

मिलेनियल्स के कड़क मुद्दों पर चर्चा करने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम पटना के बोरिंग रोड स्थित चिल्ड्रेन पार्क में पहुंची। यहां कुंदन ने कहा कि सरकार स्मार्ट सिटी की बात कर रही है लेकिन किसी भी शहर को स्मार्ट तभी बनाया जा सकता है जब वह पूरी तरह से साफ हो। सरकार को स्वच्छता की क्षेत्र में ध्यान देना चाहिए। इसके बाद यहां वंदना ने महिला सुरक्षा के बारे में बात की।

 


विकास पर ध्यान दे सरकार
लखनऊ में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों को जानने के लिए सोमवार को जानकीपुरम में राम किशोर कान्वेंट अन्तर कॉलेज में पहुंची। यहां के एक छात्र विवेक ने कहा कि जो भी सरकार आये, वह आतंकवाद को खत्म करने, रोजगार बढ़ाने और देश को अधिक विकसित करने के दिशा में काम करे। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर चर्चाएं की गईं, जिन्हें नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

 


एजुकेशन और रोजगार पर चर्चा

सीएम योगी आदित्यनाथ के गढ़ गोरखपुर में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की 'मिलेनियल्स स्पीक' में सोमवार की चर्चा रामप्रसाद बिस्मिल पार्क में आयोजित की गई। यहां युवाओं ने रोजगार, एजुकेशन, स्टार्ट-अप और अन्य तमाम मुद्दों पर खुलकर बात की।

 

 

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar