दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 'मिलेनियल्स स्पीक' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत चार राज्यों के 12 शहरों में #RaajniTEA पर मिलेनियल्स की राय जानी जा रही है।

कानपुर। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा भारत में 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी के हितों का ध्यान रखते हुए 'MillennialsSpeak' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की गई है। इसके तहत चार राज्यों के 12 शहरों में लगातार मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों पर चर्चाएं की जा रही हैं। #RaajniTEA यानी चाय पर चर्चा के अंतर्गत शुरू हुए इस कैंपेन के सातवें दिन हमने लखनऊ समेत पांच बड़े शहरों में मिलेनियल्स की राय जानी। उनके बीच इस वक्त भ्रष्टाचार और रोजगार का मुद्दा अहम है। बता दें कि मिलेनियल्स वो हैं, जिनकी उम्र 18-38 साल के बीच है। मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन के दौरान सातवें दिन लोगों ने लोकसभा चुनाव से पहले अपने जिंदगी को प्रभावित करने वाले तमाम मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि आने वाले चुनाव में वोट देने से पहले वह किन बातों का खास तौर पर ध्यान रखेंगे। आइये, देखें लखनऊ, बरेली, प्रयागराज, गोरखपुर और पटना में मिलेनियल्स क्या कह रहे हैं।

नौकरी देने वालों को देंगे वोट

लखनऊ के अरबिंदो कोचिंग में जब रेडियोसिटी के आरजे मयंक ने मिलेनियल्स से उनके मुद्दे के बारे में बात की तो पहला मुद्दा भ्रष्टाचार और फिर रोजगार का सामने आया। एक तरह से लोगों ने साफ शब्दों में कहा कि वह वोट उसी को देंगे, जो नौकरी देने की गारंटी देगा।

 

विकास और लोन मांफी पर हुई बात
आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दों को समझने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम आज यानी कि बुधवार को बरेली के गांधी उद्यान पहुंची। मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन में लोगों ने खुलकर अपने मुद्दों पर बात की। कुछ लोगों ने लोन मांफी, तो कई लोगों ने विकास के मुद्दे सामने रखे। नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि बरेली में मिलेनियल्स क्या कह रहे हैं।

 


रोजगार और डिजिस्टल इंडिया अहम मुद्दा
प्रयागराज के सिविल लाइन्स में स्थित कूपर रोड के सीएस इंस्टिट्यूट में बुधवार को जब दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम पहुंची तो लोगों ने अपने अनेक मुद्दे सामने रखे। इसमें डिजिटल इंडिया, मेक इन इंडिया, रोजगार आदि के मुद्दे शामिल रहे।

 


वोट लेने के बाद नजर नहीं आते नेता
गोरखपुर के डीडीयू यूनिवर्सिटी में जब रेडियोसिटी के आरजे प्रतिक ने मिलेनियल्स से उनके मुद्दे के बारे में बात की तो पहला मुद्दा जनता से संवाद रखने का रहा। समीर ने बताया कि नेता वोट लेने के बाद नजर नहीं आते हैं। इसमें सुधार करने की जरुरत है। इसके अलावा भी कई मुद्दों पर चर्चा हुई, जिसे नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

 


शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता का मुद्दा
पटना में बुधवार को आगामी लोकसभा चुनाव के मुद्दों को समझने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम कंकड़बाग के द्वारका कॉलेज में पहुंची। यहां मिलेनियल्स के बीच शिक्षा, रोजगार, स्वच्छता आदि का मुद्दा अहम रहा।

 

 

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar