MillennialsSpeak : पटना में शिक्षा व्यवस्था तो लखनऊ में लोगों ने आतंकवाद पर की खुलकर बात
कानपुर। देश का हर युवा अपनी प्रॉब्लम्स और अपने चुनावी मुद्दे को लेकर मैदान में है। इस बार चुनाव में जीत उसी को मिलेगी, जो यूथ के कड़क मुद्दों की बात करेगा और उन पर अमल करेगा। यूथ के मन की इसी बेचैनी को समझने के लिए हम उन्हें 'मिलेनियल्स स्पीक' के नाम से मंच मुहैया करा रहे हैं। बुधवार को हम देश के तमाम शहरों में पहुंचे। आइए दैनिक युवाओं के दिमाग में चल रहे उनके चुनावी मुद्दे।
देश के विषय पर एकसाथ खड़ा रहे पक्ष और विपक्ष
मिलेनियल्स के कड़क मुद्दों को जानने के लिए हम बुधवार को लखनऊ के चौक स्टेडियम में पहुंचे। यहां राजू कुमार ने कहा कि जब देश की सुरक्षा की बात हो तो पक्ष और विपक्ष के नेता साथ खड़े हो तो बेहतर होगा। इसके बाद सावन निगम ने कहा कि सरकार को एजुकेशन सिस्टम पर भी ध्यान देने की जरुरत है।
शिक्षा व्यवस्था में सुधार की जरुरत
इसके बाद मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम बुधवार को पटना के राजेंद्र घाट के पास स्थित बुद्धा कॉलोनी में पहुंची। यहां जब आरजे विनय ने लोगों से उनके कड़क मुद्दों पर बात की तो पहला मुद्दा बेरोजगारी का ही निकलकर सामने आया। इसके बाद यहां आलोक कुमार ने शिक्षा के स्तर पर बात की। उन्होंने कहा कि शिक्षा में सुधार करना बेहद जरुरी है, सरकार को इसपर काम करना चाहिए।
कई काम अभी भी बाकी
बुधवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मिलेनियल्स कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए कानपुर में बिरहाना रोड स्थित क्रक्स एकेडमी में पहुंची। यहां लोगों ने कहा कि सरकार की कई पॉलिसीज ठीक हैं लेकिन अभी भी बहुत काम करना बाकी है।