दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 'मिलेनियल्स स्पीक' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों के 12 शहरों में #RaajniTEA पर मिलेनियल्स की राय जानी जा रही है।

कानपुर। देश की शिक्षा व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था एवं कानून व्यवस्था बेपटरी हैं। जो भी सरकार आती है, इन व्यवस्थाओं को सुधारने का वादा तो करती है लेकिन भ्रष्टाचार के कारण इन विभागों की हालत जस की तस रह जाती है। देश अगर स्वस्थ्य एवं शिक्षित नहीं होगा तो विकसित कैसे होगा। योजनाओं को बनाने एवं लागू करने के साथ ही उसका क्रियान्वयन कैसे करना है, सरकार को यह भी सुनिश्चित करना चाहिए। देखा गया है कि अधिकतर योजनाएं जनता तक पहुंच ही नहीं पातीं, जिसका मुख्य कारण है योजनाओं में भ्रष्टाचार और प्रचार-प्रसार में कमी। सरकार को खुद उस तबके तक जाकर योजनाओं को पहुंचाना चाहिए, जिसके लिए योजनाएं बनाई गई हैं। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट के मिलेनियल्स स्पीक में युवाओं ने सरकार एवं उनकी योजनाओं पर जमकर प्रहार किया। युवाओं का कहना है कि योजनाएं तो सभी अच्छी होती हैं, लेकिन भ्रष्टाचार के चलते योजनाएं सिर्फ और सिर्फ फाइलों में बंद होकर रह जाती हैं। नेता से लेकर अधिकारी तक भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं। अबकी बार जो भी सरकार आए, वह जमीनी स्तर पर काम करे। जनता की समस्याओं को जनता के बीच जाकर समझे, साथ ही देश का विकास करे। इसके साथ ही सभी युवाओं ने लोकसभा 2019 में अपना वोट देने का संकल्प लिया।

लखनऊ में बरोजगारी का मुद्दा

मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों को जानने के लिए दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम सोमवार को लखनऊ में मुंशीपुलिया के सुख कॉम्प्लेक्स में पहुंची। यहां राजेश सोनी ने बेरोजगारी और आतंकवाद का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि 10 साल में ऐसी कोई सरकार नहीं आई, जिसने बरोजगारी के दिशा में काम किया हो। 2019 के लोकसभा चुनाव में वह उन्हीं को वोट देंगे, जो इस समस्या को खत्म करेगा।

 


एजुकेशन सिस्टम पर ध्यान दे सरकार
पटना में दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम मिलेनियल्स स्पीक कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए कदमकुआं स्थित बुद्ध मार्ग के पास सावित्री अपार्टमेंट में पहुंची। यहां अमित चौहान ने कहा कि ऐसे कई छात्र हैं, जो पढ़ाई में अच्छे होने के बावजूद नौकरी के मामले में पिछड़ जाते हैं। उन्होंने कहा कि जो भी सरकार आये, उसे एजुकेशन सिस्टम में बदलाव पर ध्यान देना चाहिए। इसके अलावा कुछ अन्य लोगों ने स्वच्छता के मुद्दों पर भी खुलकर बात की।



कश्मीर से खत्म हो धारा 370

इसके बाद गोरखपुर में मिलेनियल्स के मुद्दे को जानने के लिए सोमवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम डीडीयूजीयू हॉस्टल में पहुंची। यहां शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि उनका वोट उसी को जायेगा, जो कश्मीर से धारा 370 और 35 ए को खत्म करेगा। इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि जो भी नेता यूथ से जुड़ी समस्याओं पर बात करेगा, वह अपना वोट उसी को देंगे।

 

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar