दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट ने 'मिलेनियल्स स्पीक' नाम के एक कैंपेन की शुरुआत की है। इसके तहत आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर चार राज्यों के 12 शहरों में #RaajniTEA पर मिलेनियल्स की राय जानी जा रही है।

कानपुर। नोटबंदी, स्वच्छ भारत अभियान, डिजिटल इंडिया हो या फिर सर्जिकल स्ट्राइक। आज युवा हर पहलू पर नजर बनाए हुए है। लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही युवाओं के बीच राजनीति की चर्चा और गरमा गई है। आगामी चुनाव में युवाओं के बीच छाए रहने वाले ऐसे ही मुद्दों से रूबरू होने गुरुवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम देश के कई हिस्सों में पहुंची। युवाओं ने दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट द्वारा आयोजित राजनी'टी' मिलेनियल्स स्पीक में खुलकर अपनी बात रखी। साथ ही सभी ने यह संकल्प लिया की वह लोकसभा 2019 के चुनाव में जरूर वोट देंगे। अपने परिजनों, दोस्तों को भी वोट देने के लिए जागरूक करेंगे। आइये जानें लोकसभा चुनाव 2019 के लिए युवाओं के बीच क्या मुद्दा है।

रात में अकेले घर से निकलने पर लगता है डर

दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की राजनी-'टी' चर्चा गुरूवार को लखनऊ में वृंदावन कॉलोनी तेलीबग में हुई। यहां प्रवीन मिश्रा ने कहा कि रात में अकेले घर से बाहर निकलने में थोड़ा डर महसूस होता है, इसलिए महिला सुरक्षा पर किसी भी सरकार को अधिक ध्यान देना चाहिए। इसके बाद यहां नीतू मिश्रा ने कहा कि वो सिर्फ उन्हीं को अपना वोट देंगी, जो वीमेन इम्पॉवर की बात करेगा।

 


धर्म के नाम नहीं मांगे वोट

कानपुर में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की ओर से 'मिलेनियल्स स्पीक' में गुरुवार को स्वरुप नगर स्थित आईएनआईएफडी में चर्चा हुई। यहां छात्राओं ने कहा कि चार साल तक कोई भी सरकार ठीक से काम करती है लेकिन चुनाव आते ही धर्म के नाम पर वोट खरीदना शुरू कर देती है, ऐसा नहीं होना चाहिए।

 


प्रदूषण पर खुलकर हुई बात
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट मिलेनियल्स स्पीक सेंट्रल इलेक्शन 2019 की चर्चा गुरुवार को पटना में काजीपुर स्थित अरविंद महिला कॉलेज में हुई। यहां दीपिका ने कहा कि सरकार को महिला सुरक्षा पर अधिक ध्यान देने की जरुरत है। इसके बाद यहां अदिति ने बढ़ते प्रदूषण पर खुलकर बात की।

 


महिला सुरक्षा समेत कई अन्य मुद्दों पर चर्चा

गोरखपुर में राजनी-'टी' चर्चा गुरूवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट के ऑफिस में हुई। यहां महिलाओं ने महिला सुरक्षा समेत कई तरह के मुद्दों पर चर्चा की, जिसे नीचे वीडियो में देख सकते हैं।

 

 

 

 

Posted By: Mukul Kumar