MillennialsSpeak : शिक्षा व्यवस्था में सुधार करने वाले को मिलेगा वोट
कानपुर। यंग जनरेशन के साथ हमारी कंट्री पूरे वर्ल्ड में टॉप पर पहुंचने वाली है। जानकारों के अनुसार, आने वाले कुछ समय में देश की जीडीपी में इन्हीं यंगस्टर्स की वजह से बहुत तेज उछाल देखने को मिलेगी। ऐसे में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी यूथ को मिलेनियल्स स्पीक के थ्रू अपने चुनावी मुद्दे रखने का मौका दे रहा है। इसके तहत हम चार राज्यों के 12 शहरों में रोज मिलेनियल्स के उबलते मुद्दों पर चर्चा कर हैं। बता दें कि मिलेनियल्स वो हैं, जिनकी उम्र 18-38 साल के बीच है। #RaajniTEA यानी चाय पर चर्चा के अंतर्गत शुरू हुए इस कैंपेन के नौवें दिन कानपुर और लखनऊ समेत पांच बड़े शहरों में चर्चाएं हुईं। आइये जानें शुक्रवार को लखनऊ, कानपुर, देहरादून, पटना और प्रयागराज में लोगों ने क्या कहा ?
शिक्षा समेत अन्य मुद्दों पर चर्चा
मिलेनियल्स के बीच उबलते मुद्दों के बारे में जानने के लिए दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम शुक्रवार को लखनऊ में अलीगंज के लिटिल मिलेनियम स्कूल पहुंची। यहां मलिका जेठवानी ने वीमेन एम्पावरमेंट का मुद्दा सामने रखा। उन्होंने कहा कि उन्हें अगली सरकार से महिलाओं की सुरक्षा से लेकर उनके रोजगार तक की उम्मीद है। इसके अलावा अन्य लोगों ने शिक्षा समेत अन्य बड़े मुद्दों पर भी चर्चा की, जिसे नीचे वीडियो में देख सकते हैं।
किसान की कर्ज मांफी का मुद्दा
कानपुर में दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम शुक्रवार को मिलेनियल्स के बीच उबलते मुद्दों को जानने के लिए स्टेप एचबीटीआई कैंपस पहुंची। यहां लोगों के पास ढेरों मुद्दे थे, जिनमें शिक्षा व्यवस्था में सुधार, महिला सुरक्षा अहम था। कुणाल रायचंदानी ने बातचीत के दौरान किसान के लोन मांफी पर चर्चा की।
महिला सुरक्षा पर बात
देहरादून में गढ़ी कैंट के गोर्खाल सुधार सभा में मिलेनियल्स से उनके चुनावी मुद्दों पर बात हुई। यहां उन्होंने खुलकर महिला सुरक्षा, गांवों को विकसित बनाने, रोजगार बढ़ाने और शिक्षा को मजबूत करने जैसे मुद्दों पर चर्चा की। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टी इन बातों पर ध्यान देगी उनका वोट उन्हीं को मिलेगा।
वादा पूरा करने वाले को मिलेगा वोट
दैनिक जागरण आई नेक्स्ट की टीम शुक्रवार को प्रयागराज में अल्लापुर स्थित प्लेवे स्कूल में पहुंची। जब विकास गुप्ता ने लोगों से उनके उबलते मुद्दों पर बात की तो सभी ने अपने अलग अलग मुद्दे रखे। बातचीत में शिवबोधन सिंह यादव ने कहा कि वर्तमान सरकार ने अपने सभी वादों को पूरा नहीं किया, जो भी पार्टी अपने वादों पर कायम रहेगी, उनका वोट उसी को जायेगा।
शिक्षा में सुधार और रोजगार का मुद्दा
पटना में राजीव नगर, रोड नंबर आठ स्थित आकर्षक एकैडमी में मिलेनियल्स के बीच उनके मुद्दों पर बात की गई। लोगों ने शिक्षा में सुधार और रोजगार जैसे अपने मुद्दे सामने रखे।