MillennialsSpeak : जो बोलेगा झूठ, वह नहीं पाएगा वोट
कानपुर। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है वैसे-वैसे पार्टियां प्रचार में लग गयी हैं। इस बार के चुनाव में 18 से 38 साल का यूथ मेन रोल में होगा। इस चुनाव में जीत उसी को मिलेगी, जो यूथ के कड़क मुद्दों की बात करेगा और उन पर अमल करेगा। यूथ के मन की इसी बेचैनी को समझने के लिए हम उन्हें 'मिलेनियल्स स्पीक' के नाम से मंच मुहैया करा रहे हैं. शुक्रवार को हम देश के तमाम शहरों में पहुंचे। आइए जानें युवाओं के दिमाग में चल रहे उनके चुनावी मुद्दे।
कौशल विकास योजना नहीं हुआ सफल
पटना में मिलेनियल्स के मुद्दों को जानने के लिए शुक्रवार को दैनिक जागरण आई नेक्स्ट और रेडियो सिटी की टीम अशोक नगर, रोड नंबर वन सी में पहुंची। यहां सुजॉय कुमार वर्मा ने कहा कि सरकार अगर पर्याप्त रोजगार देने में सक्षम नहीं है तो वह युवाओं के अंदर स्किल डेवेलप करे। सरकार ने इसको लेकर कौशल विकास योजना पर भी काम किया लेकिन वह सफल नहीं हुआ।
किसान की समस्या अहम मुद्दा
मिलेनियल्स के चुनावी मुद्दों पर चर्चा करने के लिए देहरादून में शुक्रवार को हम कचहरी में पहुंचे। यहां लोगों ने तमाम मुद्दों पर चर्चा की। लोगों ने कहा कि सरकार ने जो वादे किये, वो अभी तक पूरे नहीं हुए हैं. यहां लोगों का साफ शब्दों में कहना है कि जो भी पार्टी किसान की समस्या, युवाओं को रोजगार और महिला सुरक्षा पर ध्यान देगी, वह उसी को अपना वोट देंगे।
सरकार सिर्फ रोजगार पर करे काम
शुक्रवार को दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम मिलेनियल्स कैंपेन को आगे बढ़ाने के लिए वाराणसी में शिवाला के पास ओम साईं द्वीप प्रॉपर्टीज में पहुंची। यहां युवाओं ने कहा कि जो भी सरकार आये, वो सिर्फ रोजगार पर काम करे। इसके अलावा यहां एक व्यक्ति ने कहा कि झूठ बोलने वाले नेता को हम वोट नहीं देंगे।