जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों द्वारा सीआरपीएफ के एक दल पर किए गए हमले में दो जवान शहीद हो गए। वहीं तीन अन्य घायल जवानों का उपचार किया जा रहा है। आतंकवादी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है।

श्रीनगर (पीटीआई)। जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौगाम इलाके में आतंकवादियों ने सोमवार को सीआरपीएफ के एक दल पर हमला कर दिया है। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दोपहर में श्रीनगर के नौगाम के कांदीजल ब्रिज के पास सुरक्षा बलों पर हमला गोलीबारी की। इस दाैरान एक एएसआई सहित सीआरपीएफ के पांच जवान घायल हो गए।इस संबंध में अधिकारी ने कहा कि घायल कर्मियों को तुरंत सेना के 92 बेस अस्पताल में ले जाया गया जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया है।

Jammu and Kashmir: Five CRPF jawans injured after terrorists fired upon road opening party (ROP) of CRPF at Pampore bypass. They have been evacuated to District Hospital. More details awaited. (Visuals deferred by unspecified time) pic.twitter.com/zvK4ls05F3

— ANI (@ANI) October 5, 2020


घायल जवानों की हालत स्थिर बताई जा रही
वहीं इस आतंकवादी हमले में मृतक कर्मियों की पहचान कांस्टेबल शालिंदर प्रताप सिंह और देवेंद्र कुमार त्रिपाठी के रूप में की गई है। वहीं अन्य घायलों में एएसआई गोरख नाथ, कांस्टेबल किरगैन और कांस्टेबल जेम्स भी अस्पताल में भर्ती कराए कराए गए हैं। इनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। नौगाम इलाके में हुए इस आतंकवादी हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। सुरक्षाबलों ने हमलावरों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि वरिष्ठ अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।

Posted By: Shweta Mishra