अफगानिस्तान के काबुल एयरपोर्ट पर तालिबान आतंकियों ने किया हमला, 3 आतंकी ढेर
किसी को नुकसान नहींकाबुल इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरूवार सुबह आतंकवादियों ने बड़े हमले को अंजाम दिया. गृह मंत्रालय की रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हमला सुबह 5:30 मिनट पर हुआ जिसमें अभी तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं आई है. खबरों के अनुसार एयरपोर्ट पर गोलीबारी और विस्फोट अभी भी जारी है. गृह मंत्रालय ने कहा कि आतंकियों के गुट ने एयरपोर्ट पर एक निर्माणाधीन इमारत पर कब्जा करने के बाद हथियारों से गोलीबारी की. उन्होंने रॉकेट और ग्रेनेड भी चलाये. अफगानिस्तान के उप गृहमंत्री जनरल अयूब सालंगी ने कहा कि स्थिति पर जल्द काबू पा लिया जायेगा. सुरक्षाबलों ने स्वचालित राइफलों के साथ मोर्चा संभाल लिया है. एक अन्य अफगान अधिकारी ने कहा कि काबुल के उत्तर में स्थित इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर असैन्य उड़ाने रद्द कर दी गई हैं.तालिबान ने जिम्मेदारी ली
काबुल एयरपोर्ट पर हुये इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तालिबान ने ली है. तालिबान के प्रवक्ता जैबिउहाल्लाह मुजाहित ने एक बयान में कहा कि हथियारों से लैस हमारे लड़ाकों ने काबंल एयरपोर्ट पर हमला किया है. एयरपोर्ट के पास ही नाटो नीत इंटरनेशनल सुरक्षा सहायता बल(आईएसएएफ) का विशाल सैन्य शिविर है. आईएसएफ और अफगान सेना के हेलिकॉप्टर इलाके के ऊपर मंडराते देखे गये. गौरतलब है कि अफगानिस्तान में अमन के दुश्मन लगातार आतंक फैलाते रहते हैं, जिससे पूरा इलाका अशांत बना रहता है. हाल ही में तालिबान के आतंकियों ने अफगानिस्तान स्थित भारतीय वाणिज्य दूतावास पर हमला करके दहशत फैलाया था.