तीन दिन में 517 किमी रेस पूरी करके 'अल्ट्रामैन' बना 51 साल का यह बॉलीवुड एक्टर
तैराकी, साइकिलिंग और फिर रनिंगअमेरिका के फ्लोरिडा में हाल ही में एक अल्ट्रामैराथन आयोजित करवाई गई। इसे दुनिया की सबसे मुश्किल मैराथन माना जाता है क्योंकि प्रतिभागी को इस रेस को पूरा करने के लिए साइकिलिंग से लेकर स्वीमिंग में महारत हासिल करनी होती है। इस रेस को तीन दिन में पूरा करना होता हैं। मिलिंद ने पहले दिन 10 किमी तक तैराकी की और 142 किमी साइकिल चलाई। वहीं दूसरे दिन उन्होंने 276 किमी साइकिल चलाई। तीसरे और आखिरी दिन यह 51 साल का एक्टर 84 किमी दौड़कर रेस जीत गया।
इससे पहले 2015 में मिलिंद सोमन ने 'आयरनमैन' का खिताब अपने नाम किया था। चैलेंज को 15 घंटे और 19 मिनट में पूरा कर लेने के बाद मिलंद को आयरनमैन ऑफ इंडिया का खिताब दे दिया गया था। यह एक ट्राइथेलॉन प्रतियोगिता होती है जिसमें 3.8 किलोमीटर तक तैरना, 180.2 किलोमीटर साइकल चलाना और 42.2 किलोमीटर तक बिना रुके दौड़ना होता है।
Interesting News inextlive from Interesting News Desk