"मिले ना मिले हम" फिल्म के एक्टर चिराग पासवान और कंगना रनोट की मुलाकात होगी अब संसद में
कानपुर (इंटरनेट डेस्क)। Chirag Paswan And Kangana Ranaut In Parliament: लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार की हाजीपुर सीट से 170105 मतों के अंतर से जीती। वहीं उनकी पार्टी ने बिहार की पांच लोकसभा सीटों पर अपना जादु चलाया। इसके अलावा बिहार से दूर हिमाचल के पहाड़ों से मंडी सीट पर कंगना रनोट ने भी जीत हासिल की। जिसके बाद अब चिराग पासवान के साथ कंगना रनोट संसद में अपना कदम रखेंगी।
View this post on Instagram A post shared by Chirag Paswan (@ichiragpaswan)एक ही फिल्म में काम कर चुके हैं कंगना और चिराग
बता दें कि, चिराग पासवान ने राजनीति में आने से पहले बॉलीवुड में डेब्यू किया और 13 साल पहले कंगना और चिराग की फिल्म "मिले ना मिले हम " रिलीज हुई थी। जिसमें दोनों ने साथ में काम किया लेकिन ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, जिसके बाद चिराग पासवान ने राजनीति में अपना करियर शुरु किया।
चिराग की भविष्यवाणी सच हुई
लोकसभा चुनाव जहां खत्म हुआ वहीं चिराग पासवान का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। जिसमें उन्होंने अपनी को-स्टार कंगना रनौत को लेकर बड़े न्यूज प्लेटफॉर्म के कार्यक्रम में कहा था कि, लोगों को हम दोनों एक साथ पसंद नहीं आए पर हम दोनों अब एक साथ संसद में नजर आने वाले हैं।