वीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले में स्विस नागरिक हश्के गिरफ्तार
स्विटज़रलैंड में गिरफतारवीवीआइपी हेलीकॉप्टर घोटाले में रिश्वत लेने के आरोप में स्विस नागरिक गुइडो हश्के को गुरुवार को यहां गिरफ्तार कर लिया गया। इटली के अधिकारियों ने हश्के और क्रिश्चियन माइकल को भारत सरकार के साथ इस सौदे में भारतीय एजेंटों को रिश्वत देने के आरोप में नामजद किया था। 3600 करोड़ का सौदाभारत और इतालवी कंपनी फिन मैकेनिका की ब्रिटिश सहयोगी अगस्ता वेस्टलैंड के बीच 12 वीवीआइपी हेलीकॉफ्टरों के लिए 3600 करोड़ रुपये का करार हुआ था। आरोप है कि इस सौदे के लिए भारतीय अधिकारियों को 362 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई। भारत में इस मामले की जांच सीबीआइ कर रही है और पूर्व वायुसेना प्रमुख चीफ मार्शल एसपी त्यागी व उनके तीन भतीजे जांच के घेरे में हैं। मॉरीशस और ट्यूनीशिया भी शामिल
इटली में हुई इस मामले की जांच में रिश्वत का पैसा भारत पहुंचाने में मॉरीशस और ट्यूनीशिया स्थित कई कंपनियों का नाम सामने आया है। भारत को अगस्ता वेस्टलैंड से तीन वीवीआइपी हेलीकॉप्टर मिल भी चुके हैं। ये हेलीकॉप्टर अतिविशिष्ट हस्तियों के लिए इस्तेमाल होने थे।