माइक्रोसॉफ्ट इस साल के अंत तक अपना नया ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 10 को लांच करने जा रही है. ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 10 के प्रिव्‍यू को लांच कर दिया है. आइए देखें कैसे हैं विंडोज 10 के फीचर्स...


ज्यादा सक्षम हुआ है कोर्टानामाइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 का पर्सनल असिसटेंट फीचर कोर्टाना अब पहले से ज्यादा सक्षम हो गया है. डिजाइन के लिहाज से भी बदलाव आया है. मसलन आपके टाइप करते ही कोर्टाना आपकी खोजी हुई सामग्री खोजना शुरु कर देता है. कोर्टाना की लैफ्ट रेल में विंडोज स्पिलिट व्यू की फीचर अवेलेबल हो गया है. इससे कोर्टाना के कुछ खास फीचर्स जैसे नोटबुक, रिमाइंडर्स, फीडबैक को आसानी से यूज किया जा सकता है. आकर्षक हुआ है म्यूजिक प्लेयरविंडोज 10 का म्यूजिक प्लेयर पहले से काफी बैटर हुआ है. वीडियो प्रिव्यू एप आपको मूवीज और टीवी शो डाउनलोड करने की आजादी देगी. यही नहीं इस एप से आप डाउनलोडिंग को रोकने, रिज्यूम करने और कैंसल करने जैसे काम भी कर सकते हैं. Xbox भी मिलेगा


अगर आप Xbox पर गेम खेलना पसंद करते हैं तो इस ओएस में आपको पीसी गेम्स खेलने के लिए गेम डीवीआर मिलेगा. इसके अलावा Xbox कंट्रोलर्स के लिए ड्राइवर्स भी उपलब्ध हैं. विंडोज स्टोर बीटा

इस ओएस के प्रिव्यू में यूनिफाइड एप स्टोर के लिए विंडोज स्टोर का बीटा वर्जन मिलेगा. विजुअल चेंज के नाम पर ग्रे टाइल्स की जगह ब्लू टाइल ने ले ली है. Xbox गेम्स के लिए इन एप परचेज सुविधा उपलब्ध है.

Hindi News from Technology News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra