माइक्रोसॉफ्ट के Windows 10 का कन्ज्यूमर प्रिव्यू हो रहा जारी, जाने क्या हैं इसकी 5 खास बातें
पीसी व स्मार्टफोन पर एक ही os
माइक्रोसॉफ्ट के वाइस प्रेसिडेंट जो बिलफोर्ड ने कहा कि इसमें ध्यान दिया गया है कि की-बोर्ड, माउस को पसंद करने वाले यूजर को कोई दिक्कत न हो. माइक्रोसॉफ्ट का विंडोज 10 वर्जन विंडोज 8 की तरह पूरी तरह टाइल्स वाला इंटरफेस नहीं है. विंडोज 10 को की-बोर्ड के साथ इस्तेमाल किया जा सकता है. विंडोज 10' की सबसे खास बात यह है कि यह डेस्कटॉप कंप्यूटिंग से लेकर टैबलेट और स्मार्टफोन सभी के लिए है.
कोर्टाना पर्सनल वॉइस असिस्टेंट
माइक्रोसॉफ्ट विंडोज 10 में कंपनी ने इस बार बेहतर फीचर्स देने की कोशिश की है. जिससे इसके स्पेशल फीचर्स में से एक फीचर कोर्टाना है. माइक्रोसॉफ्ट का ये पर्सनल वॉइस असिस्टेंट है. जो हमेशा से काफी चर्चा में रहा है. इसके अलावा, विंडोज 10 में कई एप्स को नए रूप में पेश किया गया है. इसमें यूजर्स के लिए बहुत से एप्स होंगे जिसमें अपडेटेड कैमरा, कैल्क्युलेटर, गेमिंग एप्स आदि होंगे. सबसे खास बात तो यह है कि सर्च रिजल्ट में आपके कम्प्यूटर के अलावा इंटरनैट की लिस्टिंग भी मौजूद रहेगी.
टच मोड में फुल टाइल इंटरफेस
विंडोज डिवाइस होने के कारण पीसी, फोन व टैबलेट को एक-दूसरे से आसानी से जोड़कर रखा जा सकेगा. कई विंडो को डेस्कटॉप पर अलग-अलग साइज के होते हैं जिससे में भी काम कर सकेंगे. टच यूजर्स के लिए इसमें बड़े बटन भी दिये गये हैं. इसके अलावा इसमें स्टार्ट मेन्यू के अंदर टाइल्स वाला फीचर भी दिया गया है. टच मोड में इसमें फुल टाइल इंटरफेस दिया गया है. इसके साथ ही इसमें टास्क व्यू भी देखा जा सकेगा. सबसे खास बात तो यह है कि एक विंडो में चल रहे ऐप को दूसरे वर्चुअल डेस्कटॉप पर ले जा सकते हैं.
नए सिक्युरिटी फीचर्स
माइक्रोसॉफ्ट कपनी ने अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम में सिक्युरिटी को एक अहम फीचर के रूप में पेश किया है. इस ओएस में माइक्रोसॉफ्ट ने कई नए सिक्युरिटी फीचर्स पर काम किया है. इसके विंडोज 10 में सर्च और पावर यूजर फीचर को भी शामिल किया गया है. जिससे अब यूजर लोकल और वेब सर्च को ज्यादा प्रभावी ढंग से प्रयोग में ला सकेंगे.
कॉमन प्लेस्टोर व ढेरों एप्लीकेशंस
इसमें दिए गए स्टार्ट मेनू पर क्लिक करते ही सर्च का ऑप्शन भी दिखने लगेगा. यह फीचर ठीक वैसा ही है, जैसा विंडोज 8 में था. कमांड प्रॉम्प्ट पर यूजर्स अब कमांड को Ctrl+V की स्ट्रोक से पेस्ट भी कर सकेंगे. इसके साथ ही इसे चाहे जिस भी डिवाइस पर इस्तेमाल कर सकते हैं. जिससे यह साफ है कि विंडोज यूजर्स कॉमन प्लेस्टोर, सर्च, खरीददारी, गेम, सीरियल्स या अन्य एप्लिकेशन्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.