मार्केट में आया इंटरनेट फीचर वाला Nokia 215, कीमत 1,800 रुपये
2.4 इंच की होगी डिस्प्ले
माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अपने इस नये मॉडल Nokia 215 फोन को खासतौर पर फर्स्ट टाइम यूजर्स के लिये बनाया है. इसके साथ ही यह फीचर फोन फिलहाल अफ्रीका, एशिया और यूरोप में मिलेगा. अब अगर इस फोन के फीचर्स की बात करें, तो इसमें 2.4 इंच की डिस्प्ले लगी हुई है. हालांकि Nokia 215 फोन आपको सिंगल और डुअल दोनो वर्जन में उपलब्ध होगा. इसके अलावा इन दोनो वर्जनों के स्पेसिफिकेशन भी एक जैसे ही हैं.
0.3एमपी का है रियर कैमरा
कंपनी ने इस नये स्मार्टफोन Nokia 215 में 0.3एमपी का रियर कैमरा दिया है, जिसमें की एलईडी फ्लैश भी होगा. कनेक्िटविटि में भी यह 2जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ आदि फैसेलिटी को सपोर्ट करेगा. इसके बैटरी बैक-अप पर ध्यान दें तो इसमें आपको 1100mAH की बैटरी मिलेगी. फिलहाल कंपनी का मानना है कि यह बजट स्मार्टफोन अन्य फोन को टक्कर दे सकता है. हालांकि इस फोन की सबसे बड़ी खासियत इसका ब्राउजर है, कंपनी ने इसमें ओपेरा मिनी ब्राउजर दिया है. इसके तहत इसमें फेसबुक, फेसबुक मैसेंजर और ट्विटर पहले से ही प्रिइंस्टाल्ड हैं. इसके अलावा कलर वैरिएंट्स पर गौर करें, तो यह ग्रीन, ब्लैक और व्हॉइट कलर में उपलब्ध होगा.