जल्द लांच होंगे माइक्रोसॉफ्ट के दो महंगे फोन
जल्द आएंगे दो नए विंडोज फोनएक अंग्रेजी ब्लॉग में छपी रिपोर्ट के अनुसार माइक्रोसॉफ्ट साल के अंत में विंडोज 10 के साथ-साथ दो विंडोज फोन भी लांच कर सकती है. इन विंडोज फोन में से पहली डिवाइस को सिटीमैन दिया गया और दूसरी डिवाइस को टॉकमैन दिया गया है. सिटीमैन कोडनेम वाली डिवाइस के तकनीकी पहलुओं पर ध्यान दिया जाए तो इस डिवाइस में 5.7 इंच की क्यूएचडी स्क्रीन है. प्रोसेसर की बात करें तो यह डिवाइस ऑक्टा-कोर प्रोसेसर से लैस है. इसके साथ ही 3GB की रैम दी गई है. इंटरनल स्टोरेज 32 जीबी है स्टोरेज को मेमोरी कार्ड की मदद से बढ़ाया जा सकता है. इस डिवाइस में 20 मेगापिक्सल रियर कैमरा है और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है. इस डिवाइस में 3300mAh की बैटरी अवेलेबल होगी. टॉकमैन भी है खास
रिपोर्ट के अनुसार विंडोज 10 के साथ लांच होने वाला दूसरा फोन टॉकमैन भी तकनीकी रूप से काफी स्ट्रॉंग है. बेहतर स्पीड के लिए हैक्सा-कोर प्रोसेसर लगा हुआ है. पहले फोन की तरह 3G रैम लगी है. रियर कैमरा 20 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है. डिवाइस में 3000mAh की बैटरी है. इंटरनल मेमोरी भी 32 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड की सहायता से बढ़ाया जा सकता है. इसके अलावा दोनों फोन ट्रिपल एलईडी से लैस हैं. दोनों डिवाइस के प्रोसेसरों की बात करें तो रिपोर्ट कहती है कि पहली डिवाइस में स्नेपड्रेगन 810 और दूसरी डिवाइस में स्नेपड्रेगन 808 लगाया गया है.
Hindi News from Technology News Desk