माइक्रोसॉफ्ट भारत में पहली बार लॉन्च करने जा रहा है टैबलेट सरफेस प्रो 4
ऐसी है जानकारी
आगामी 7 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम के लिए फिलहाल सभी मीडिया हाउसेस में इन्वाइट्स भेज दिए गए हैं। इन इन्वाइट्स में सरफेस का जिक्र भी किया गया है। बात करें कीमत की तो अमेरिकी बाजार में इसकी कीमत 899 डॉलर बताई गई है। वहीं अभी भारतीय बाजार में इसकी कीमत के बारे में कोई घोषणा नहीं की गई है। ऐसा माना जा रहा है कि इसकी कीमत भारतीय बाजार में 75,000 रुपये या इससे ज्यादा भी हो सकती है।
दो मॉडल्स उतारेगी कंपनी
अब बात करते हैं इसके मॉडल्स की, तो जानकारी दी गई है कि कंपनी सरफेस प्रो 4 के दो मॉडल्स को मार्केट में उतारेगी। इसके बेस मॉडल में इंटेल कोर एम3 प्रोसेसर के साथ 4जीबी की रैम दी गई है। इतना ही नहीं ये नए ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज 10 के फुल वर्जन पर काम करता है।
ऐसे होंगे अन्य स्पेसिफिकेशंस
इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट के इस टैब की एक और सबसे खास बात ये है कि इसमें 128 जीबी की इंटरनल मेमोरी भी दी गई है। इसके अलावा अन्य फीचर्स की बात करें तो उस मामले में ये किसी लैपटॉप से कम नहीं है। माइक्रोसॉफ्ट ने इस टैब में 12.3 इंच का डिस्प्ले दिया है। इसका रेजोल्यूशन 2736x1825 पिक्सल्स है। इसके अलावा माइक्रोसॉफ्ट सरफेस टैब प्रो 4 के दूसरे वैरियंट में कोर आई5 और आई7 प्रोसेसर दिए गए हैं। साथ में स्टाइलस और कीबोर्ड भी अलग से दिया गया है।